Jaunpur News: महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार बस से टकराई, तीन की मौत, 3 घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जौनपुर। यूपी के जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार भोर महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार और रोडवेज बस की हुई टक्कर में कार सवार तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार गोरखपुर जिले के एक सप्ताह पूर्व वैगनआर कार से छह लोग प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या का स्नान करने निकले थे, स्नान के बाद श्रद्धालु अपनी कार में सवार होकर अपने घर जा रहे थे, कार को संजय सिंह चला रहा थे, उसमें उनका परिवार व उनके करीबी दोस्त का परिवार भी था।

बुधवार रात करीब 11 बजे कार सवार श्रद्धालु प्रयागराज से अपने घर के लिए निकले थे, करीब तीन बजे सतहरिया पुलिस चौकी के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही खाली रोडवेज बस से आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई, कार सवार सभी लोग बुरी तरह से फंस गए। कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को निकाला गया। तेज आवाज और चीख-पुकार सुनकर सतहरिया चौकी प्रभारी गंगा सागर मिश्रा मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर कार में फंसे लोगों को कटर की मदद से किसी तरह बाहर निकाला।

सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतहरिया में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने कार ड्राइवर संजय सिंह (55) निवासी महाराजगंज, बिंदु सिंह (45) निवासी गोरखपुर, विमला देवी (58) निवासी गोरखपुर को मृत घोषित कर दिया। हादसे में कार सवार विधावती (60) निवासी महाराजगंज, किरन देवी तिवारी (40) निवासी महाराजगंज, महेश तिवारी (50) गंभीर रूप घायल हो गए। जिन्हें डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

यह भी पढ़ें:-Mahakumbh Stampede: महाकुंभ भगदड़ में 14 श्रद्धालुओं की मौत, मौनी अमावस्या पर नागा साधु-संतों का अमृत स्नान शुरू, हेलीकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा

संबंधित समाचार