बहराइच: पुलिस की इस हरकत पर भड़का नागा साधु, हंगामा कर सड़क पर लगाया जाम, फिर ऐसे हुआ हुआ शांत, देखें वीडियो

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। बहराइच जिले के मटिहा मोड़ में एक धार्मिक झंडा को पुलिस पर उतारने का आरोप लगा है। इससे नाराज नागा साधु ने हंगामा करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस के समझाने के बाद मामला शांत हुआ। मोतीपुर थाना क्षेत्र के मटिहा मोड़ में एक जमीन है, जिस पर साधु रहते हैं। वहीं पर उनका धार्मिक झंडा लगा हुआ है।

उसी के पास कब्रिस्तान की भी जमीन है, जिस पर विवाद चल रहा है। आरोप है कि ग्राम प्रधान पति की शिकायत पर बुधवार को पुलिस पहुंच गई। एक उप निरीक्षक ने धार्मिक झंडा उतार दिया। इससे विवाद शुरू हो गया। नागा साधु ने अन्य की मदद से रामपुर धोबियाहार मार्ग जाम कर दिया।

cats

सड़क पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। इस पर उप निरीक्षक ने मौके पर पहुंच कर समझाया बुझाया। नागा साधु ने माफी मांगने की बात पर जाम हटाया। इसके बाद आवागमन बहाल हो सका। इस मामले में थानाध्यक्ष आरके पांडेय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कोई विवाद नहीं हुआ। सब मामला शांत हो गया है।

यह भी पढ़ें:-भगदड़ के बाद सीएम योगी का बड़ा फैसला: अब इन दो आईएएस अफसरों को दी महाकुभ की जिम्मेदारी, 2019 अर्धकुंभ में किया था कमाल

संबंधित समाचार