Pratapgarh News : तुम्हारे बिना मैं रह नहीं सकता....One sided love में बौखलाया प्रेमी, स्कूल जा रही शिक्षिका को जिंदा जलाया

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, लखनऊ डेस्क : प्रतापगढ़ जनपद में एक दिलदहला देने वाली घटना समाने आई है। गुरुवार सुबह स्कूल जा रही एक निजी स्कूल की शिक्षिका नीतू यादव उर्फ नीलू (22) को उसके सिरफिरे प्रेमी ने जिंदा जला दिया। प्रेमी ने शिक्षिका पर पेट्रोल उड़ेल उस जलती हुई माचिस की तीली फेंक दी। जिससे शिक्षिका की मौत हो गई। वहीं, प्रेमी भी झुलस गया। उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। शिक्षिका की मौत के बाद परिजन प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग कर रहे हैं।

पुलिस की मुताबिक, कोहड़ौर थाना अंतर्गत लौली गांव निवासी विकास यादव प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने वाली नीतू यादव से एकतरफा प्यार करता था। गुरुवार सुबह नीतू घर से स्कूल के लिए निकली रास्ते में विकास ने नीतू पर पेट्रोल उड़ेल उस पर माचिस की जलती हुई तीली फेंक दी। जिंदा जलने से नीतू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विकास गंभीर रुप से झुलस गया। पुलिस ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे रायबरेली में रेफर कर दिया गया।

जांच में पता चला कि 02 मार्च को शिक्षिका नीतू यादव की शादी होने वाली थी। शादी तय होने के बाद से ही विकास बौखलाया हुआ था। सूत्रों की मानें तो, सुबह शिक्षिका स्कूल जा रही थी। शादी तय होने से नाराज प्रेमी उससे रास्ते में झगड़ने लगा था। विरोध करने पर प्रेमी ने उस पर पेट्रोल डालकर नीतू को आग के हवाले कर दिया था। खुद को बचाने के लिए नीतू गेहूं के खेत की तरफ भागी, मगर आग की लपटों में आकर वह जिंदा जल गई। घटना के बाद शिक्षिका के घर में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही सीओ सिटी ने दल-बल के साथ घटनास्थल का मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

सुसाइड नोट भी मिला

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से विकास यादव की बाइक और पेट्रोल की बोतल बरामद हुई है। इसके अलावा प्रेमी की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने प्रेमिका से शादी न होने का दुख व्यक्त किया है। सुसाइड नोट में लिखा है कि “तुम्हारे बिना मैं रह नहीं सकता, मैंने तुम्हें पाने की बहुत कोशिश की।”

यह भी पढ़ें- महाकुंभ में 'The Great Khali'... संगम में नहाते हुए फैन्स ने रेसलर को घेरा, सेल्फी लेने की लगी होड़

 

 

संबंधित समाचार