Bahraich News : एसपी ने दी सख्त हिदायत, न्यायालय में प्रवेश करने वाले लोगों की करें निगरानी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बहराइच, अमृत विचार। पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को न्यायालय में स्थापित सीसीटीवी कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने सीसीटीवी फुटेज के सभी रिकॉर्ड सुरक्षित रखने के निर्देश दिए। हालांकि, औचक निरीक्षण में किसी प्रकार की खामियां सामने नहीं मिली, लेकिन पुलिस अधीक्षक ने न्यायालय परिसर की सुरक्षा के मद्देनजर सभी को सतर्कता बरतने की हिदायत दी है।

दरअसल, पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने दीवानी न्यायालय में स्थापित सीसीटीवी मॉनीटरिंग कक्ष का औचक निरीक्षण किया।  निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सीसीटीवी कैमरों की कार्यक्षमता और सुरक्षा व्यवस्था का मूल्यांकन किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से न्यायालय परिसर में प्रवेश करने वाले सभी लोगों पर निगरानी रखने का आदेश दिया है।

इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज का रिकॉर्ड सुरक्षित रूप रखने बात कही है। कहा कि आवश्यकता पड़ने पर रिकॉर्ड को आसानी से प्राप्त किया जा सके। एसपी द्वारा न्यायालय परिसर में ड्यूटी पर लगे समस्त अधिकारी व कर्मचारी को न्यायालय परिसर की सुरक्षा के दृष्टिगत सतर्क रहने के निर्देश दिये। इस दौरान कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक समेत अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Pratapgarh News : तुम्हारे बिना मैं रह नहीं सकता....One sided love में बौखलाया प्रेमी, स्कूल जा रही शिक्षिका को जिंदा जलाया

संबंधित समाचार