लखीमपुर खीरी: युवती की सगाई तय होने पर युवक ने किया हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। युवती की सगाई तय होने से भड़का एक युवक उसके घर पहुंच गया। उसने मां-बेटी को धमकाते हुए युवती की होने वाली ससुराल का नंबर ले लिया और कॉल कर जमकर गाली गलौज की। शादी करने पर जान से मार देने की धमकी दी। इससे ससुराली पक्ष के लोगों ने शादी करने से इन्कार कर दिया है। सदर कोतवाली पुलिस ने पीड़ित युवती के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच तेज कर दी है।
 
शहर निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का रिश्ता तय किया था। 28 जनवरी को बरीक्षा का कार्यक्रम संपन्न हुआ। दो फरवरी को सगाई का कार्यक्रम होना था। बुधवार को उनकी बेटी और पत्नी घर पर थी। दोपहर कुकरा पुलिस चौकी के गांव सीतारामपुर निवासी अरविंद उनके घर पर आ गया और मां-बेटी को डराया-धमकाया।  जान से मारने की धमकी दी और बेटी से (लड़के पक्ष) परिवार का नंबर लेकर उनके साथ गाली गलौज की और शादी करने पर जान से मार देने की धमकी देकर रिश्ता तुड़वा दिया। गुरुवार को भी आरोपी उनके घर घुस आया और अभद्रता की। इस पर उन्होंने यूपी 112 पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को आता देख आरोपी भाग निकला। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक सदर अंबर सिंह ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर पर आरोपी अरविंद के खिलाफ  रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: महज एक कप चाय के लिए हैवान बना ससुर, बहू की बांके से काटकर हत्या

संबंधित समाचार