Gonda News : समस्या निस्तारण की मांग को लेकर शिक्षक संघ ने वित्त लेखाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

गोंडा, अमृत विचार : शिक्षकों को समय पर वेतन भुगतान व उनकी समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने शुक्रवार को वित्त लेखाधिकारी से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा।  

जिलाध्यक्ष किरन सिंह के नेतृत्व में वित्त लेखाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में संघ ने शिक्षकों का वेतन भुगतान प्रत्येक माह की पहली तारीख को करने, शिक्षकों के जीपीएफ खाते का बैलेंस आगणित कर उसे ऑनलाइन फीड करने व एनपीएस कटौती को सीआरए सिस्टम पर देरी से पोस्ट करने पर ब्याज देने सी मांग की गयी है।

इसी तरह एनपीएस के एरियर के सरकारी अंशदान पर जीपीएफ की ब्याज दर से जोड़ कर भुगतान करने, 31 मार्च 2014 के बाद नियुक्त शिक्षकों के जीआईएस कटौती को शिक्षकों को वापस करने, चयन वेतनमान आदेश कार्यालय को प्राप्त होते ही वेतन में जोड़ कर भुगतान करने तथा फिक्सेशन पूर्ण करने, शिक्षकों के अवशेष देयक का तत्काल भुगतान करने, शिक्षकों की वार्षिक लेखा पर्ची वितरण करने, शिक्षकों के 8 लाख तक वेतन प्राप्ति पर जनवरी में कोई भी कटौती नहीं करने, मृतक शिक्षकों के परिजनों को तत्काल अवशेष जीपीएफ भुगतान तथा मृतक या सेवानिवृत्त शिक्षकों के जीआईएस का सामूहिक भुगतान करने, दिव्यांग शिक्षकों को यात्रा भत्ता जोड़कर भत्ता सामूहिक पुनरीक्षित करने की मांग की गयी है।

वित्त लेखाधिकारी सिद्धार्थ दीक्षित  ने समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर प्रांतीय सदस्य अनिल कुमार सिंह, मण्डल उपाध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता मण्डल मंत्री मोहित प्रकाश सिंह, मण्डल कोषाध्यक्ष सुधाकर सिंह, मण्डल संयुक्त मंत्री  बृजेश कुमार, जिला संयुक्त मंत्री तिलक राम वर्मा, जिला संयुक्त मंत्री प्रहलाद पांडेय ब्लॉक अध्यक्ष परसपुर नंद कुमार सिंह, ब्लॉक मंत्री नवाबगंज कीर्तिवर्धन सिंह, चन्द्रप्रकाश सिंह, राम जी वर्मा, वीर सिंह, अनुज कुमार, धनंजय सिंह, ऋतुराज यादव अरुणी प्रजापति, उमेश कुमार आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- Bahraich News : तीन दिवसीय आर्चरी तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ

संबंधित समाचार