भाषा विश्वविद्यालय में मीडिया लिटरेसी पर वैल्यूएडेड कोर्स आंरभ
लखनऊ, अमृत विचार: ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में 'मीडिया लिटरेसी' पर ऑनलाइन वैल्यूएडेड कोर्स आरंभ हुआ है। इस अवसर पर कोर्स प्रभारी डॉ. रुचिता सुजय चौधरी ने मीडिया साक्षरता की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान डिजिटल युग में मीडिया कंटेंट को समझने और उसका सही तरीके से उपयोग करने की क्षमता अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह कोर्स छात्रों को मीडिया कंटेंट की सटीक समझ विकसित करने में सहायक होगा।
कोर्स की समन्वयक चितवन मिश्रा और आज के सत्र की संचालिका ने प्रतिभागियों को कोर्स असाइनमेंट्स, इंटरैक्टिव एक्टिविटीज़ एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने और 75 प्रतिशत उपस्थिति पूरी करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान डॉ. काज़िम रिज़वी ने कोर्स का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया और इसके लाभों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि यह कोर्स छात्रों को मीडिया के विभिन्न पहलुओं को गहराई से समझने में मदद करेगा।
यह भी पढ़ेः टेक्नोफ्रेंडली हुई हेल्थ सर्विस, लक्षण दिखते ही एप बता देगा बीमारी की गंभीरता
