मुरादाबाद : पीवीसी पैनल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
मुरादाबाद। रविवार की दोपहर को हाईवे पर स्थित बाबा इंटरप्राइजेज पीवीसी पैनल की फैक्ट्री के गोदाम में आग लग गई। जिसने भीषण रूप धारण कर लिया। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण पता नहीं लग पाए। संभावना है कि वेल्डिंग करते समय निकली चिंगारी से आग लगी होगी। वहीं आग से काफी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है।
कुंदरकी थाना क्षेत्र के हुसैनपुर छिरावली में बाबा इंटरप्राइजेज नाम से पीवीसी पैनल की फैक्ट्री के गोदाम में रविवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग की लपेटे बाहर निकलता देख इलाके में हड़कंप मच गया। आग इतनी भीषण थी कि आग की लपटें और धुआं काफी दूर से दिखाई दे रहा था। जिसके चलते आसपास के लोग दहशत में आ गए। सू्चना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची।
सीएफओ के ओझा ने बताया कि आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम गाड़ियों सहित मौके पर पहुंची थी। फैक्ट्री में कुछ ड्रमो में भी आग लग गई थी। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और कोई हताहत नहीं हुआ है। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
