कानपुर में पेट्रोल भरने में घालमेल के मामले में वाद दाखिल: 10 लीटर की क्षमता वाली टंकी...भरा 11 लीटर Petrol
कानपुर, अमृत विचार। पेट्रोल भरने में घालमेल के मामले में वाद दाखिल किया गया है। कोर्ट ने एक सप्ताह के अंदर पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कर कोर्ट में दाखिल करने का आदेश दिया है। पेट्रोल पंप कर्मी ने 10 लीटर पेट्रोल की क्षमता वाली बाइक में 11 लीटर पेट्रोल भर दिया था।
शास्त्री नगर निवासी अधिवक्ता जगजीत सिंह ने बताया कि वह 4 दिसंबर 2024 की शाम पीपीएन डिग्री कॉलेज के सामने स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने गए थे। पेट्रोल पंप कर्मचारी ने कुल 11.12 लीटर पेट्रोल भरा। जगजीत ने बताया कि बाइक की पेट्रोल टंकी 10 लीटर की है।
जिसमें रिजर्व में रहने पर टंकी के अंदर 2.3 लीटर पेट्रोल शेष रहता है। उन्हें शक हुआ तो उन्होंने बाइक की पूरी टंकी खुलवा दी और उसमें से 10.6 लीटर पेट्रोल निकला। पीड़ित का आरोप है कि पेट्रोल पंप के मालिक से यह विरोध जताया गया उनके द्वारा 11.2 लीटर पेट्रोल की फर्जी व कूटरचित बिल बना कर जबरन वसूली भी की गई। विरोध करने पर पेट्रोल पंप संचालक झगड़े पर आमादा हो गए।
पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता राकेश चंदेल ने बताया कि अपर सिविल जज (जूडि) तृतीय की कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया था। कोर्ट ने सभी तथ्यों को सुनने के बाद कर्नलगंज पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने और एफआईआर की कॉपी एक सप्ताह के अंदर कोर्ट में दाखिल करने के आदेश जारी किए हैं।
