लखनऊ के इस सरकारी अस्पताल में शुरू हुईं दो जांचें, मरीजों में संक्रमण की होगी जल्द पहचान

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। लोकबंधु अस्पताल में आईसीयू के मरीजों में संक्रमण की जल्द पहचान हो सकेगी। इसके लिए अस्पताल में दो नई जांचें शुरू हुई हैं। अभी तक सुविधा न होने से नमूने केजीएमयू भेजे जाते थे। रिपोर्ट देर से मिलने से मरीजों को सही इलाज नहीं मिल पाता था। दावा है कि अभी तक किसी भी अस्पताल की लैब में इन जांचों की सुविधा नहीं है।

लोकबंधु 300 बेड की क्षमता का अस्पताल है साथ ही आईसीयू का भी संचालन होता है। यहां भर्ती होने वाले मरीजों में संक्रमण की पहचान व उसका लोड परखा जाता है। इसके बाद दवा की डोज विशेषज्ञ तय करते हैं। सुविधा न होने पर नमूने हायर सेंटर भेजे जाते थे। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर ने बताया हाई सेंसिटिव सीआरपी, प्रोकैल्सीटोनिन टेस्ट (पीसीटी) दो नई जांचें शुरू हुई हैं।

ठाकुरगंज में थैलेसीमिया जांच की भी सुविधा

ठाकुरगंज संयुक्त अस्पताल में अब गर्भवती व बच्चों की थैलेसीमिया जांच की सुविधा शुरू हो गई है। यहां ओपीडी में करीब 2 हजार मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं। अभी तक सुविधा न होने पर उन्हें दूसरे अस्पताल में जांच करानी पड़ रही थी। सीएमएस डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि जांच की सुविधा शुरू हुए समय हो गया है। डॉक्टर के लिखने पर मरीजों की जांच कराई जा रही है। अस्पताल में अब तक 145 मरीजों की जांच हुई है। इसमें दो मरीज पॉजिटिव भी आए हैं।

यह भी पढ़ें-Lucknow News : युवक की हत्या कर जंगल में फंदे से लटकाया शव : सीमेंट कारोबारी पर कार्रवाई की मांग

संबंधित समाचार