आम बजट को लेकर क्या बोले बरेली के व्यापारी? जानें उनकी प्रतिक्रिया
बरेली, अमृत विचार : आम बजट में मध्य वर्ग का ध्यान रखा गया है। मोबाइल फोन, एलईडी समेत अन्य इलेक्ट्रिक उत्पाद सस्ते किए जाने की घोषणा की है। व्यापारियों का कहना है कि बजट में दी गई राहत से ग्राहक बाजार की ओर रुख करेंगे, जिससे बाजार गुलजार होगा। हालांकि, ऑनलाइन बाजार से व्यापारियों के कारोबार पर असर पड़ा है।
व्यापारियों के अनुसार बजट में इलेक्ट्रिक उत्पादों को सस्ता करने एलान किया गया है। हालांकि, मार्च तक पुरानी दरों पर ही उपकरणों की बिक्री होगी, नवीन वित्तीय वर्ष से कंपनियां नई दरों के अनुरूप उत्पादों के रेट निर्धारित करेंगी। 12 लाख की आय वाले वर्ग को टैक्स से मुक्ति मिलने पर बाजार को काफी फायदा पहुंचेगा, जो पैसा पहले टैक्स में जा रहा था अब लोग बाजार में खरीदारी के रूप में खर्च करेंगे।
ऑनलाइन बाजार से 20 फीसदी तक कारोबार घटा
व्यापारियों के अनुसार शहर में बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक उपकरणों की दुकानें हैं। हर माह करीब 30 से 50 करोड़ का व्यापार होता है। बजट में रियायत मिलने पर इस कारोबार में 10 से 20 फीसदी तक इजाफा होने की संभावना है। हालांकि, ऑनलाइन बाजार से 20 फीसदी तक कारोबार घटा है।
टैक्स में राहत देने पर लाजमी है कि ग्राहकों की संख्या बढ़ेगी, हालांकि मोबाइल कंपनियां अप्रैल में नई दरें लागू करेंगे। इससे पूर्व जो भी सेल होगी, उसमें कंपनी स्तर से ही रियायत दी जाएगी- हर्षित सक्सेना, मोबाइल कारोबारी।
एलईडी की डिमांड सहालग में सर्वाधिक रहती है। हालांकि दो माह से ग्राहकों का रुझान बाजार में कम दिखा है, जिसका असर कारोबार पर पड़ा। बजट में दी गई राहत से बाजार गुलजार होने की उम्मीद है- रजत अग्रवाल, इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी।
12 लाख तक आय वालों को टैक्स में छूट मिलने से व्यापारियों को काफी फायदा होगा, अब ये पैसा बाजार में आएगा, पहले जो पैसा टैक्स में जा रहा था, अब उससे लोग अपने मनपसंद उत्पाद खरीदेंगे- देवेंद्र गोयल, इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी।
ऑनलाइन बाजार के चलते 20 फीसदी ग्राहकों की संख्या में गिरावट आई है। हालांकि अब टैक्स में दी गई राहत से बाजार के हालात सुधरने और कारोबार में इजाफा होने की पूरी संभावना है- अशोक लछवानी, मोबाइल कारोबारी।
यह भी पढ़ें- Bareilly: सबकी रजामंदी से तय हुआ रिश्ता, फिर भी दुल्हन को शादी से पहले भगा ले गया दूल्हा
