महीनों चक्कर काटे, मिनटों में सुलझाई समस्या: कानपुर DM के जनसुनवाई और समाधान दिवस की शिकायतों पर तेवर सख्त...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

समस्याओं का समयबद्ध निराकरण तय, मौके पर दौड़ रहे अफसर

कानपुर, (अभय प्रताप सिंह)। बागपत से स्थानांतरित होकर आए जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह जनता की समस्याओं को लेकर लगातार संवेदनशील दिख रहे हैं। रोज सुबह-सुबह औचक निरीक्षण से विभागों की नींद उड़ी है। लापरवाह कई अधिकारियों-कर्मचारियों का वेतन रोका जा चुका है। 

इसी क्रम में बाल भवन, फूलबाग में संपूर्ण समाधान दिवस में भी जिलाधिकारी के सख्त तेवर दिखाई दिए। उन्होंने न केवल जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना, अपितु उनका समयबद्ध निराकरण भी तय किया। बीते दिनों जनसुनवाई में प्रार्थी देवराज सैनी ने शिकायत की थी कि उनके घर के ऊपर पीपल के पेड़ की शाखाएं हाई टेंशन तार को छू रही हैं। पिछले कई महीनों से प्रार्थी ने केस्को ऑफिस व आलाधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर लगाए किसी ने एक न सुनी। 

हाईटेंशन तार की वजह से उनकी नाबालिग बेटी को करंट लगने से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। इस पर जिलाधिकारी ने तुरंत केस्को अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की तो उसी दिन केस्को, वनविभाग व पंचायत राज विभाग की संयुक्त टीम गठित कर पेड़ की शाखाएं कटवा दी गईं। 

इधर शिकायत, उधर निस्तारण

ग्राम शंभुआ के सत्यनारायण सैनी के मामले में भी डीएम ने तेवर दिखाए। प्रार्थी ने सीमांकन करने के संबंध में अपनी अर्जी दी थी जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल टीम भेज कर पैमाइश करने के लिए तहसीलदार सदर व थानाध्यक्ष बिधनू को निस्तारण के लिए निर्देशित किया। संयुक्त टीम ने उसी दिन मौके पर पहुंच कर पैमाइश करते हुए समस्या का समाधान कर दिया। 

वहीं प्रार्थी लियाकत अली ने शिकायत की कि उनके घर के सामने मैनहोल धंस गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता, जलकल व नगर निगम को मौके पर जाकर समस्या के निस्तारण को निर्देशित किया। अधिशासी अभियंता जलकल व नगर निगम मौके पर पहुंचे और मैनहोल और सीवर को दुरुस्त कर दिया l 

रात में ही सड़कों के गड्डों को बंद कराया

बीते दिनों तहसील दिवस बिल्हौर में ग्राम सिधौलीं से ग्रामीण ने पेयजल मिशन के ठेकेदार और विभाग की शिकायत की। बताया कि लाखों रुपये की कीमत से बनी ग्राम पंचायत सड़कों में गड्डे खोद कर खुले छोड़ दिए हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के संज्ञान में लाया जिसके बाद जल निगम के अभियंता को 24 घण्टे की चेतावनी देकर जिलाधिकारी ने तत्काल रात में ही सड़कों के गड्डों को बंद कराया।

ये भी पढ़ें- कानपुर में लेडीज सूट का कारोबार करने वाले एक व्यापारी ने कारोबारी से 27.44 लाख हड़पे: काेर्ट के आदेश के बाद FIR दर्ज

संबंधित समाचार