कानपुर में पुलिस ने दो कथित पत्रकारों को किया गिरफ्तार: फर्जी न्यूज चलाकर व वीडियो वायरल करने के नाम पर वसूलते थे पैसे

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। छावनी थानाक्षेत्र में एक व्यापारी से वसूली करने के मामले में पुलिस ने दो कथित पत्रकारों को गिरफ्तार किया है। जिनमें से एक आरोपी हिस्ट्रीशीटर है। दोनों आरोपियों ने पीड़ित का वीडियो वायरल कर देने की धमकी देकर वसूली की थी। पुलिस ने न्यायालय में पेश कर आरोपियों को जेल भेज दिया है। 

छावनी प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय ने बताया कि कुछ माह पूर्व छावनी निवासी एक व्यापारी विमल यादव का जुआं खेलते हुए हरबंश मोहाल निवासी सोनू घोषी उर्फ मोहम्मद आलम और फीलखाना निवासी फैजान हैदर नकवी ने वीडियो बना लिया था।

आरोपी खुद को एक पोर्टल का कथित पत्रकार बताते हैं। वहीं वीडियो वायरल कर देने की धमकी देकर वसूलीबाज कथित पत्रकारों ने व्यापारी से कई बार वसूली की।

जिससे तंग आकर पीड़ित ने छावनी थाने पहुंचकर शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और सोमवार सुबह शिवनारायण टंडन सेतु के नीचे से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके अनुसार आरोपियों में से सोनू घोषी हरबंश मोहाल थाने से हिस्ट्रीशीटर भी है।

उसके खिलाफ डकैती, हत्या के प्रयास, बलवा, गुंडाएक्ट समेत करीब 14 मुकदमे दर्ज हैं। इन मुकदमो में 12 हरबंश मोहाल और 2 फीलखाना में दर्ज हैं, वहीं 1 छावनी में दर्ज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक के अनुसार दोनों पत्रकारिता की आड़ में घूम-घूम कर धमकाकर वसूली करते थे। 

ये भी पढ़ें- कानपुर में अभद्रता करने उपनिरीक्षक, आरक्षी व तीन पर FIR: पुलिसकर्मी अधिवक्ता से बोले- इतने मुकदमे लगायेंगे वकालत धरी की धरी रह जाएगी...

 

संबंधित समाचार