कानपुर दक्षिण के मोहल्लों को 10 दस दिन बाद मिलेगा पानी: अभी ढाई लाख आबादी के सामने जलसंकट
मुख्य पेयजल लाइन से 24 से ठप है पानी की सप्लाई
कानपुर, अमृत विचार। दक्षिण क्षेत्र में 10 दिनों बाद पानी की सप्लाई मंगलवार से शुरू होगी। मेट्रो ने डबल पुलिया पर पाइप लाइन शिफ्टिंग का कार्य सोमवार देर रात पूरा कर लिया। जलनिगम के अधिकारियों का दावा है कि अब गंगा बैराज से मंगलवार से दक्षिण के 25 मोहल्लों को पेयजल की आपूर्ति सुचारू कर दी जायेगी।
जलापूर्ति ठप होने से ढाई लाख आबादी के सामने जलसंकट बना हुआ है। 25 जनवरी से क्षेत्र की जलापूर्ति बंद है। पहले जीटी रोड पर लीकेज होने से जलापूर्ति ठप कर दी गई थी, वहां लीकेज बना तो मेट्रो ने पाइप लाइन शिफ्टिंग का काम शुरू कर दिया है। शिफ्टिंग में 4 दिन का वक्त लग गया।
मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक डबल पुलिया में लाइन शिफ्टिंग का काम देर रात पूरा कर लिया गया। जलापूर्ति ठप होने से दक्षिण क्षेत्र के 25 मोहल्ले सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। लाइन लीकेज और शिफ्टिंग के चलते कानपुर दक्षिण क्षेत्र के साकेत नगर, उस्मानपुर, बर्रा, निराला नगर, किदवई नगर, निराला नगर समेत 25 मोहल्लों को पीने के पानी के लिए जूझना पड़ रहा है। कई क्षेत्रों में लो प्रेशर से पानी की सप्लाई हो रही है।
ये भी पढ़ें- कानपुर में बेटे की शादी से 18 दिन पहले पिता ने लगाई फांसी: परिजन बोले- ऐसा कदम क्यों उठाया...कुछ पता नहीं
