4 हजार मीटर ट्रैक साइकिलिंग में एसएससीबी के दिनेश ने जीता गोल्ड

रुद्रपुर, अमृत विचार: मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम के शिवालिक साइकिलिंग वेलोड्रम में दूसरे दिन पुरुषों की 4 हजार मीटर ट्रैक साइकिलिंग में एसएससीबी के दिनेश कुमार ने गोल्ड जीता। महिलाओं की 500 मीटर अंडमान निकोबार की सिलेस्टीना और 3 हजार मीटर ट्रैक साइकिलिंग में उड़ीसा की स्वाति सिंह ने गोल्ड जीता।
मंगलवार को वेलोड्रम में आयोजित ट्रैक साइकिलिंग प्रतियोगिता में पुरुषों की 4 हजार मीटर ट्रैक साइकिलिंग में एसएससीबी के दिनेश कुमार ने गोल्ड, हरियाणा के नीरज कुमार ने सिल्वर और पंजाब के हरवीर सिंह सेखों ने ब्रांज पदक जीता। इसी तरह महिलाओं की 500 मीटर अंडमान निकोबार की सिलेस्टीना ने गोल्ड, तमिलनाडु की श्रीमती जी ने सिल्वर और महाराष्ट्र की श्वेता बालू गुंजल ने ब्रांज पदक जीता।
प्रतियोगिता 3 हजार मीटर ट्रैक साइकिलिंग में उड़ीसा की स्वास्ति सिंह ने गोल्ड जीता। जबकि महाराष्ट्र की पूजा बबन दानोले ने सिल्वर और उड़ीसा की रजिया देवी कोईराम ने ब्रांज पदक जीता। इस दौरान भारतीय ओलंपिक संघ के पूर्व महासचिव राजीव मेहता ने स्टेडियम में पहुंचकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
3 एलएपीएस में डेविड, ईसो, गौरव और सुभाष ने जीता गोल्ड
38वें राष्ट्रीय खेलों में 3 एलएपीएस की ट्रैक साइकिलिंग प्रतियोगिता में अंडमान निकोबार के डेविड बेकहम, ईसो, गौरव मंडल और सुभाष सेन गुप्ता ने गोल्ड जीता। इसी तरह राजस्थान के मुकेश कुमार कस्वां, देवेंद्र विश्नोई, अजय पाल विश्नोई और महेंद्र विश्नोई ने सिल्वर पदक और पंजाब के वरिषदीप सिंह, अजय पाल सिंह, विश्वजीत सिंह और नमन कपिल ने ब्रांज पदक जीता।