शाहजहांपुर: आपके द्वार महापौर...वार्ड की हालत देखकर मेयर दंग, ऐसे तो बीमार हो जाएंगे बच्चे!
सुभाषनगर में महापौर ने लगाई वार्ड चौपाल, एक-एक लोगों ने बताई दिक्कतें
शाहजहांपुर, अमृत विचार। महानगर के वार्ड नंबर-9 सुभाषनगर में महापौर अर्चना वर्मा ने स्मार्ट रोड, नलकूप के पास महापौर जनता के द्वार वार्ड चौपाल का आगाज भाजपा सदर मंडल अध्यक्ष संजीव सक्सेना के साथ संयुक्त रूप से किया।
दोपहर लगभग 12 बजे आयोजित की गई चौपाल में राहुल रस्तोगी ने अवगत कराया गया कि वार्ड में रेलवे दीवार के किनारे घनी बस्ती के बीच कूड़ेदान का निर्माण कराया गया है, जिसमें महमन्द जलालनगर, आवास विकास, सुभाषनगर, बीबीजई हद्दफ के मोहल्ले का कूड़ा आता है, जिस कारण इस इलाके में बेहद गंदगी का अंबार लगा रहता है और बदबू आती रहती है। अमर सिंह वर्मा ने अवगत कराया कि कूड़ेदान की सफाई नियमित रूप से नहीं की जाती, जिस कारण बीमारियां फैलने का भय बना रहता है। बच्चे बाहर खेलते हैं, वृद्धजन टहलते हैं। कूड़ेदान पर कई बार घुमन्तू जानवरों के विचरण करने के कारण लोग चोटिल हो चुके हैं। इस पर महापौर अर्चना वर्मा ने वार्ड वासियों को आश्वस्त किया कि कूड़ाघर की सफाई नियमित होगी। अमित शर्मा ने अवगत कराया कि 4 वर्षों से नई कॉलोनी में निवास कर रहे हैं। रोड नीचा होने के कारण जलभराव हो जाता है, जिस कारण कीचड़ व गंदगी का अंबार लग जाता है। इसलिए अभिषेक सिंह के मकान से अमित शर्मा के मकान तक पक्की सड़क बननी चाहिए। इस पर महापौर ने मुख्य अभियन्ता (निर्माण) को निर्देशित किया गया कि इसे कार्ययोजना में शामिल कर लें।
लज्जाराम वर्मा ने अवगत कराया कि सुभाषनगर कॉलोनी में रानी देवी के मकान से शमीम के प्लाट तक लगभग 45 मीटर इण्टरलॉकिंग व रानी देवी के मकान से गुड़िया के मकान लगभग 35 मीटर इण्टरलॉकिंग का कार्य होना है। सड़क खस्ताहालत होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस पर महापौर ने अवर अभियन्ता (निर्माण) मनोज कुमार को निर्देशित किया कि मौके का निरीक्षण कर आगणन प्रस्तुत करें। अभिषेक ने अवगत कराया कि माया देवी के मकान से पहले पुलिया व उनके मकान से लेकर श्रीकृष्ण वर्मा के मकान तक गली का निर्माण होना है। महापौर ने आश्वस्त किया कि पुलिया व गली का निर्माण अतिशीघ्र कराया जाएगा।
बिना स्थलीय निरीक्षण कर लगा दी रिपोर्ट
आशा पत्नी स्व. रामकिशन ने अवगत कराया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत आवेदन किया और डूडा कार्यालय में पता किया तो कम्प्यूटर में नॉट फाउण्ड लिख कर आ रहा है। लेखपाल कभी भी उनके घर जांच करने नहीं आए और रिपोर्ट लगा दी कि हम घर पर नहीं मिले। वह बहुत गरीब और बेसहारा महिला हैं। घर में बहू है, जो दूसरों के घरों में चौका-बर्तन करती है जिससे घर का खर्च निकलता है। इस पर महापौर ने अपने निजी सचिव शिवा सक्सेना को निर्देशित किया कि वे अपर नगर आयुक्त/प्रभारी डूडा को समस्या से अवगत कराकर निस्तारण कराएं।
पेयजल की समस्या से जूझ रहे लोग
कमरून्निशां ने अवगत कराया कि जल निगम द्वारा पाइपलाइन डालने का कार्य किया गया लेकिन कनेक्शन नहीं किए गए, जिस कारण पानी की समस्या निरन्तर बनी हुई है। इस पर सहायक अभियन्ता (जल) को निर्देश दिए कि वह जल निगम के अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का समाधान कराना सुनिश्चित करें। शासन द्वारा सौर ऊर्जा का पैनल घर-घर लगवाए जाने के लिए परियोजना अधिकारी नेडा रामाधीर ने उपस्थित जनता को जानकारी दी और आश्वस्त किया गया कि यदि वह पैनल को लगवाते हैं तो उनका विभाग पूर्ण सहयोग करने को तत्पर है।
नुक्कड़ नाटक समझाया स्वच्छता का महत्व
वार्ड चौपाल के अन्तर्गत मंथन आर्ट्स सोसायटी ने स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत स्वच्छ शाहजहांपुर-स्वस्थ्य शाहजहांपुर की थीम पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की। नुक्कड़ नाटक ने लोगों को गुदगुदाया भी और स्वच्छता के प्रति संदेश देने में भी सफल रहा। नुक्कड़ नाटक में शंकर लाल, सोनू सक्सेना, ऐश्वर्य कृष्ण मिश्र, अरशद आज़ाद, सुभाष कुमार, अनमोल कुमार आदि ने भावपूर्ण अभिनय किया। महापौर ने नुक्कड़ नाटक के कलाकारों की प्रशंसा की।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: सर पर बोर्ड परीक्षाएं...11 कॉलेजों को उत्तर पुस्तिकाएं उठाने का होश नहीं
