रामपुर: 49 साल बाद पालिका की जमीन पर बनीं 14 दुकानें ध्वस्त
रामपुर, अमृत विचार। शहर के व्यस्तम बाजार नसरूल्लाह खां चौकी चौक के सामने की भूमि पर अवैध रूप से बनी 14 दुकानों पर पालिका के हथौड़े चले। एक-एक करके सभी दुकानों को लिंटर, प्लास्टर को ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान कई दुकानदार हाथ जोड़कर जगह खाली करने के लिए मोहलत मांगते रहे। लेकिन पालिका की टीम ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को पूर्ण किया। तंग गली होने के कारण जेसीबी नहीं पहुंच सकी जिसके कारण पालिका कर्मचारियों ने हथौड़ों से दुकानों और मकानों को ध्वस्त कर दिया। पालिका प्रशासन की कार्रवाई से आसपास के लोगों में खलबली मची रही।
नगर पालिका के अधिकारियों के अनुसार वर्ष 1975 में लोगों ने पालिका की जमीन पर कब्जा कर अच्छे दामों में बेच दिया। इसके बाद लोगों ने दुकानों, मकानों की रजिस्ट्री भी करा ली थी। जब यह मामला पालिका प्रशासन को मालूम हुआ तब पुराने अभिलेखों को खंगाला गया। जिसमें साफ हुआ कि बाजार नसरुल्लाह खां स्थित चौकी चौक के सामने की जगह पालिका की है और लोगों ने दुकानों और उनके ऊपर बने मकानों की रिजस्ट्री भी करा ली है। आनन फानन में पालिका की टीम ने जगह को खाली कराने के लिए नोटिस दिए। नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर गुरूवार की सुबह 10 बजे पालिका की टीम पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। टीम और पुलिस को देखकर लोग सकपका गए। ईओ दुर्गेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पालिका प्रशासन की टीम ने कार्रवाई की है। पूर्व में भूमि को खाली कराए जाने के लिए नोटिस दिए गए थे। समयावधि पूर्ण होने पर शाम 5 बजे तक ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। इस अवसर पर मुख्य खाद्य एवं सफाई निरीक्षक डॉ.अविनाश कुमार, द्वारिका नाथ, ईओ स्टेनो अजीम खां, चौकी चौक पुलिस भी मुस्तैद रही।
1965 में बनी थी मीट मार्केट
14 दुकानों के ध्वस्तीकरण कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोग चर्चा आपस में चर्चा रहे थे कि वर्ष 1965 में यहां पर मीट मार्केट हुआ करती थी। उस वक्त लोगों ने मीट मार्केट का विरोध किया था। उसके बाद यहां से मार्केट को काजी की गली के सामने शिफ्ट करा दिया। वर्ष 1975 में लोगों ने खाली जमीन पर कब्जा करके अच्छे दामों में बेच दिया था। वर्तमान समय में जगह इतनी संकरी थी कि लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
बाजार में लगा जाम, आवागमन में परेशानी
चौकी चौक के सामने भूमि को खाली कराए जाने के दौरान बाजार नसरूल्लाह खां में जाम लग गया। इससे लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। जाम को खुलवाने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। आड़े-तिरछे वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। पुलिस ने जाम को खुलवाया। बीच रास्ते में पालिका अधिकारियों की गाड़ी भी खड़ी रही।
