Kanpur में पूर्व राष्ट्रपति के लिए रोका ट्रैफिक, जाम में फंसे बच्चे और एंबुलेंस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। शहर में गुरुवार को शादी समारोह में शामिल होने के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पत्नी के साथ दोपहर करीब 2.30 बजे चकेरी एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान चकेरी, रामादेवी चौराहे समेत पीएसी मोड़ पर यातायात रोका गया। रामादेवी चौराहे पर चौतरफा जाम लग गया। इसमें स्कूली बच्चे परेशान हुए वहीं जाम में मरीज को लेने जा रही एक एंबुलेंस फंसी रही। काफिला निकलने के बाद यातायात पुलिस कर्मियों ने जाम खुलवाया। पूर्व राष्ट्रपति सर्किट हाउस दोपहर तीन बजे पहुंचे। यहां से रात 8:35 पर शादी समारोह में शामिल होने के लिए रवाना हुए।

आज करेंगे हास्पिटल का शिलान्यास, बदला रहेगा यातायात 

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को स्वरूप नगर में आरके देवी हास्पिटल के नए भवन का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान यातायात पुलिस ने डायवर्जन किया है। मोतीझील मेट्रो स्टेशन की तरफ से आने वाले वाहन चाट चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगें। ऐसे वाहन मोतीझील मेट्रो स्टेशन कट से बेनाझाबर तिराहा से होकर अपने गंतव्य को जाएंगे। गेस्ट्रोलीवर हॉस्पिटल की तरफ से आने वाले वाहन जिन्हें विद्या निकेतन तिराहा होकर चाट चौराहा जाना है। ऐसे वाहन विद्या निकेतन तिराहा से आगे नहीं जा सकेंगे। केरैट लेन तनिष्क ज्वैलर्स तिराहा की तरफ से आने वाले वाहन जिन्हें चाट चौराहा होकर मधुराज हॉस्पिटल जाना है, वह केरैट लेन  से गेस्ट्रोलीवर हॉस्पिटल होते हुए गंतव्य को जाएंगे।

यह भी पढ़ें- Kanpur सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्मों पर रही भारी भीड़, प्रयागराज से आने वाली ट्रेनें फुल, इतनी स्पेशल ट्रेनों से गए श्रद्धालु...


संबंधित समाचार