कानपुर के हैलट अस्पताल में फंदे पर लटका मिला युवक का शव, हड़कंप: हत्या की आशंका, मृतक की नहीं हो सकी शिनाख्त
On

कानपुर, अमृत विचार। हैलट के बाल रोग अस्पताल के सामने निर्माणधिन बिल्डिंग में एक युवक का शव फंदे पर लटका मिला। सुबह जब साथी कर्मी बिल्डिंग में काम करने पहुंचे तो उन्होंने फंदे पर शव लटका देख सूचना अपने ठेकेदार व पुलिस को दी। पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाया और इमरजेंसी ले गए। घटनास्थल को देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस का कहना है कि मृतक की शिनाख्त का प्रयास लगातार जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।