रामगंगा पुल बंद : जाम से राहत, दुश्ववारियां बरकरार...जान जोखिम में डालकर पैदल सफर कर रहे लोग

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। रामगंगा पुल बंद होने के चौथे दिन शुक्रवार को महानगर में जाम तो नहीं रहा, लेकिन हाईवे पर लोगों की दुश्वारियां कम नहीं हुई। सुबह से लेकर रात तक लोग परेशान होते रहे। शुक्रवार सुबह से ही रामपुर, बाजपुर, ठाकुरद्वारा, भोजपुर, भगतपुर की ओर से आने वाले दोपहिया, चार पहिया वाहन काशीपुर तिराहे से होते हुए ताजपुर मार्ग से जामा मस्जिद पुल से आने शुरू हो गए। दो दिन पहले एसएसपी सतपाल अंतिल द्वारा की गई व्यवस्था के तहत महानगर में जाम तो नहीं लगा।

दोपहर के समय जामा मस्जिद मार्ग पर जरूर हल्का जाम लगा था, लेकिन तैनात पुलिस कर्मचारियों ने तुरंत ही व्यवस्था संभाल ली। इसके अलावा महानगर में कही जाम नहीं लगा, लेकिन रामपुर रोड से शहर में आने वाले लोग पूरे दिन सवारियों के लिए परेशान रहे। सुबह से रात तक हाईवे पर यही हाल रहा कि लोग सवारियों के लिए परेशान रहे। कुछ महिलाएं गोद में बच्चों को लेकर पुल की पटरी से गुजरती नजर आई। वहीं कटघर में रेलवे पुल से भी लोग जान जोखिम में डालकर पैदल गुजरते रहे।

कुंभ से लौटीं रोडवेज बसें भी डायवर्जन में अटकीं
लगभग 20 दिनों के बाद प्रयागराज महाकुंभ मेले से लौटीं रोडवेज बसें अब डायवर्जन में अटक गई। रोडवेज के लिए बसों की मेंटीनेंस व डीजल के लिए वर्कशॉप तक आना जाना सिरदर्द बन गया है। जबकि दूसरी ओर यातायात विभाग का कहना है कि कुंभ स्पेशल बसों को रोका नहीं जा रहा। अलबत्ता जाम के चलते बसों को बारी-बारी से चलाया जा रहा है। रात 9:00 बजे के बाद सभी बसें निकाली जा रही हैं।

प्रयागराज में लग रहे कुंभ मेले में श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए परिवहन मुख्यालय ने मुरादाबाद की बसों को भेजने के आदेश दिए। मुरादाबाद रीजन से 500 से ज्यादा बसों को मेले के दूसरे चरण 24 जनवरी से पहले रवाना किया गया था। लगभग 20 दिन गोरखपुर व अन्य जिलों में मुरादाबाद की बसें संचालित की गई हैं। रोडवेज की आरएम ममता सिंह का कहना है कि एंट्री प्वाइंट पर बस लेकर आ रहे चालक-परिचालक भी फंसे हैं। बसों को मेंटीनेंस होनी है। कई दिन बाद लौट रहे कुंभ स्टाफ को भी रिलीव किया जाना है, पर घंटों की मशक्कत के बाद रुकीं बसों को एंट्री मिल सकीं। इसके अलावा डीजल भरने, मेंटीनेंस के लिए बसें वर्कशॉप आएंगी। यातायात की प्रभारी निरीक्षक अनुराधा सिंघल का कहना है कि केवल यात्री वाली बस को रोका गया। अब रात में 9:00 बजे के बाद बसों को शहर में आने की अनुमति है।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : दो साल पहले छोड़कर गए पति ने की दूसरी शादी, पत्नी ने दर्ज कराई रिपोर्ट


संबंधित समाचार