मुरादाबाद : दो साल पहले छोड़कर गए पति ने की दूसरी शादी, पत्नी ने दर्ज कराई रिपोर्ट
विरोध करने पर पति व दूसरी पत्नी ने महिला के साथ की मारपीट

मुरादाबाद, अमृत विचार। दो साल पहले छोड़कर गए पति को पत्नी ने एक महिला के साथ सोशल मीडिया पर देख लिया। जिसके बाद पत्नी ने पति व उसके साथ रह रही महिला को एक साथ पकड़ लिया। पीड़िता का आरोप है कि पति ने उस महिला के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की और जान से मारने का भी प्रयास किया। डीआईजी के आदेश पर मझोला थाना पुलिस ने पति व उसकी दूसरी पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना कटघर क्षेत्र के हनुमान मूर्ति की रहने वाली महिला ज्योति ने डीआईजी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि वह अपनी बेटी जागृति व सृष्टि के साथ अकेली रहती है। क्योंकि दो साल पहले उसका पति चंद्र प्रकाश उसे व उसकी बेटियों को छोड़कर घर से चला गया था। फिर बाद में वापस लौटकर नहीं आया। जिसके बाद पीड़िता ने खुद अपनी बेटियों का पालन पोषण किया। कुछ दिन पहले पीड़िता को सोशल साइट के माध्यम से जानकारी हुई कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है। पति के मोबाइल पर भी दूसरी महिला के साथ स्टेटस लगा हुआ था।
पीड़िता ने अपने पति चंद्र प्रकाश व उसकी दूसरी पत्नी पूनम को लाइनपार के एक मकान में पकड़ लिया। पूछने पर पति व महिला ने बताया कि हमने शादी कर ली है। पीड़िता का आरोप है कि जब उसने इसका विरोध किया तो पति व महिला ने उसके साथ मारपीट की और चुन्नी से उसका गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। महिला ने आरोप लगाया कि उसी दिन वह मझोला थाने में शिकायत करने पहुंची थी, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। पीड़िता की शिकायत पर डीआईजी ने मझोला पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए। मझोला पुलिस ने महिला के पति व दूसरी महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद में रिफिलिंग करने के दौरान गैस सिलेंडर फटा, मची अफरा-तफरी