शाहजहांपुर: पत्नी और बच्चों को चाकू से किया घायल, किरायेदार महिला सिपाही के कमरे में लगाई आग

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। ससुराल में आए एक व्यक्ति का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बात बढ़ जाने पर उसने चाकू से पत्नी और तीन बच्चों को घायल कर दिया। इस दौरान पत्नी ने शोर मचाया तो आरोपी पति अपनी जान बचाकर तीसरी मंजिल पर गया और किराए पर रह रही महिला सिपाही के कमरे में आग लगा दी। महिला सिपाही का नकदी, जेवर समेत लाखों रुपये का नुकसान हो गया। आरोपी पति ने मकान की छत से कूदने का प्रयास किया तो लोगों ने उसे पकड़ लिया। इधर सूचना पर सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची गयी और आरोपी पति को हिरासत में ले लिया।
 
सदर बाजार थाना क्षेत्र के मोहल्ला दिलाजाक निकट आर्य नगर कालोनी निर्मल सिंह ने अपनी पुत्री शालू की शादी कई साल पहले विक्रम सिंह निवासी नोमनगंज पांचाल घाट थाना कादरी जिला फर्रुखाबाद के साथ की थी। शादी के बाद शालू ने तीन बच्चों को जन्म दिया, जिनके नाम सिमरन, पुत्र आर्यन व पुत्री स्वाति है। उसकी बड़ी बेटी सिमरन बरेली में एक कालेज से बीएसी कर रही है, और दो बच्चे आर्यन व स्वाति यहां पर पढ़ रहे है। शीलू की मां का निधन पहले हो चुका है। उसके पिता निर्मल सिंह ने तीसरी मंजिल पर एक महिला सिपाही सीमा को एक कमरा किराए पर दे रखा है। बताते है कि एक साल पहले पति-पत्नी में विवाद हो गया था। वह अपने बच्चों को लेकर मायके में आकर रहने लगी थी। उसका पति विक्रम सिंह अपनी ससुराल आता-जाता था। रविवार की सुबह पौने सात बजे वह अपने बच्चों के साथ दो मंजिल पर एक कमरे में थी। इसी बीच उसका पति शराब के नशे में आया और मकान के दरवाजे की कुंडी खटखटायी। शालू ने आकर दरवाजे की कुंडी खोल दी और पति दो मंजिल पर कमरे पर गया। वह अपनी पत्नी को गाली देने लगा। विरोध करने पर उसने पत्नी के हाथ पर सब्जी काटने वाले चाकू से प्रहार कर घायल कर दिया। उसके बेटी सिमरन, बेटा आर्यन व पुत्री स्वाति बचाने आयी तो उन लोगों को चाकू मारकर घायल कर दिया। शोर शराबा होने पर आरोपी पति तीसरी मंजिल पर गया। उसने महिला सिपाही को कमरे से बाहर कर दिया और उसके बिस्तर में आग लगाकर कमरे से बाहर निकल आया। इधर मोहल्लों वालों ने कमरे में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया। 

आरोपी पति मकान की छत पर चढ़ गया और शराब के नशे में कहने लगा कि कूद जाएगे। लोगों ने उसे पकड़ लिया। इधर महिला सिपाही का नकदी, जेवर समेत लाखों रुपये का सामन जल गया। उसका एक बेटा दादी के पास रहता है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार सिंह अरविंद सिंह सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी पति को पकड़कर थाना पर ले आयी। पुलिस ने घायल शालू और तीनों बच्चों का मेडिकल कालेज में डाक्टरी परीक्षण कराया।  पुलिस ने आरोपी का डाक्टरी परीक्षण कराया तो अल्कोहल की मात्रा पायी गयी।  पुलिस ने महिला की तरफ आरोपी पति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। 

ससुर, पड़ोसी को भी किया घायल 
आरोपी पति विक्रम सिंह अपनी पत्नी और बच्चों को मारपीट रहा था। इस दौरान उसका ससुर निर्मल सिंह बचाने गया तो उसने अपने ससुर के हाथ की अंगुली में चाकू मार दिया, जिससे उसके ससुर घायल हो गए। इधर पड़ोसी अमित कुमार बचाने के लिए गया तो आरोपी ने उसके एक हाथ में हथेली के ऊपर चाकू मार दिया। उसने प्राइवेट अस्पताल में जाकर मलहम पट्टी करायी। 

बंदरों का हमला समझकर पड़ोसी गए 
शालू के आस-पास के रहने वाले लोगों ने बताया कि सुबह पौने सात बजे मकान के अंदर से उसकी और उसके बच्चों की रोने की आवाज आयी और बच्चे चिल्ला रहे थे कि बचा लो। पड़ोसियों ने समझा कि बंदर मकान में आ गया और ऊपर गए तो देखा कि वह पत्नी और बच्चों को मार रहा था। इसके बाद वह महिला सिपाही के कमरे में गया और आग लगाकर मकान की छत पर भाग गया। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। इधर सूचना पर दमकल वाहन पहुंच गया। दमकल वाहन ने महिला सिपाही के कमरे में लगी आग को बुझाया।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: छुट्टा पशुओं के आतंक से परेशान किसान ने खुद उजाड़ दी गेहूं की फसल

संबंधित समाचार