कानपुर के कल्याणपुर में 11 महीने के मासूम की बाल्टी में डूबने से मौत: परिजन रो-रोकर हुए बदहवास

कानपुर के कल्याणपुर में 11 महीने के मासूम की बाल्टी में डूबने से मौत: परिजन रो-रोकर हुए बदहवास

कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर में 11 महीने के मासूम की बाल्टी में डूबने से मौत हो गई। घटना के एक दिन पहले ही उसके माता-पिता ने अपनी शादी की सालगिरह मनाई थी। कार्डियोलॉजी पहुंचने पर डॉक्टर ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। 

आवास विकास तीन निवासी राहुल कुमार पांच नंबर गुमटी स्थित रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान में काम करते हैं। परिवार में पत्नी अंजनी साढ़े तीन साल का बेटा अयांश और 11 माह का बेटा राघव था। वहीं बड़े भाई आशीष, भाभी पूजा तथा पिता विजय कुमार भी साथ रहते हैं। शनिवार को बेटे राघव का कुआं पूजन का कार्यक्रम था।

इसी के साथ राहुल और अंजनी की शादी की वर्षगांठ भी थी। जिसके लिए घर में बड़ा आयोजन रखा गया था। रविवार दोपहर करीब एक बजे मकान के फर्स्ट फ्लोर पर बेटे राघव के साथ मौजूद अंजनी सफाई करने लगी। थोड़ी देर में वापस कमरे में लौटी तो बेटे राघव को न पाकर इधर-उधर खोजा।

काफी देर मेहमानों और घर के सदस्यों से पूछने के बाद जब बाथरूम में गई तो पानी से भरी बाल्टी में बेटा औंधे मुंह पड़ा था। जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया।

कार्डियोलॉजी में मृत घोषित होने के बाद परिजन शव को घर ले आए। जहां से देर शाम बच्चे का नजीराबाद स्थित कब्रिस्तान में अन्तिम संस्कार कर दिया गया। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना के संबंध में परिजनों ने पुलिस को सूचना नहीं दी है।