मुरादाबाद : स्थायी अतिक्रमण हटाने में गंभीरता नहीं दिखा रहा निगम का प्रवर्तन दल, भारी जुर्माना लगाने का आदेश भी अभी बेअसर
एक सप्ताह बीता, अतिक्रमण की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कराकर नहीं हुआ एक भी चालान
मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर में स्थायी अतिक्रमण करने वालों पर नगर निगम प्रशासन सख्त नहीं है। केवल फुटपाथ और रेहड़ी पटरी वालों की दुकानें अभियान में हटाकर रस्म अदायगी की जा रही है। जीएमडी रोड, रेलवे स्टेशन, दिल्ली रोड पर स्थायी अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर नहीं गरज रहा है। एक फरवरी से अतिक्रमण की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी कराकर भारी जुर्माना लगाने का आदेश भी अभी बेअसर है। क्योंकि एक भी चालान नहीं किया गया।
नगर निगम प्रशासन सड़क की पटरी, सार्वजनिक उपयोग की जमीन, नाले पर अतिक्रमण स्थायी अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती न कर प्रवर्तन दल केवल रेहड़ी पटरी, फुटपाथ पर कारोबार कर अपनी आजीविका चलाने वालों पर कार्रवाई कर रहा है। जीएमडी रोड, इम्पीरियल, रेलवे स्टेशन रोड, हैलेट रोड पर व्यापारियों के विरोध को देखते हुए मोहलत देने के बाद जेसीबी नहीं पहुंची। केवल उन क्षेत्रों में प्रवर्तन दल के सदस्य पहुंचकर दुकानदारों को हटवाने में जुटे हैं जहां रेहड़ी पटरी, फुटपाथ पर सामान लगाकर कारोबार किया जा रहा है। सख्त तेवर दिखाने के लिए निगम प्रशासन ने एक फरवरी से वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी कराकर पहली बार अतिक्रमण करने वालों पर 10 हजार व दूसरी बार पर ऐसा करने वालों पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाने व सामान जब्त कर प्रतिष्ठान सील करने का आदेश जारी किया था।
वहीं दो दिन पूर्व मंडलायुक्त ने भी ई-बाइक से महानगर के कई क्षेत्रों का भ्रमण किया था। उन्होंने अतिक्रमण करने वालों पर सख्ती करने का निर्देश दिया था। फिर भी भारी जुर्माना लगाने के आदेश का पालन एक सप्ताह बीतने के बाद भी नहीं हुआा। किसी का चालान इसके अनुसार नहीं किया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान के नोडल अपर नगर आयुक्त द्वितीय अजीत कुमार का कहना है कि सार्वजनिक स्थान व सड़क व नाले पर से अतिक्रमण हर हाल में हटाया जाएगा। वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी कराकर चालान काटकर जुर्माना भी वसूला जाएगा।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : नाम बदला मगर पीलीकोठी चौराहा की पहचान अब भी पुरानी, राष्ट्रीय एकता चौक के नाम से किया गया था नामकरण
