बदायूं: पेड़ से टकराई बाइक, पल्लेदारी करने जा रहे दो युवकों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बदायूं/म्याऊं, अमृत विचार: धान मंडी में पल्लेदारी करने जा रहे दो युवकों की बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। राहगीरों की भीड़ लग गई। पुलिस ने युवकों के शव पोस्टमार्टम को भेजे हैं।

थाना उसहैत क्षेत्र के गांव रिजोला निवासी विकास (30) पुत्र बाबूराम और मोर सिंह (32) पुत्र रतीराम धान मंडी पर पल्लेदारी करते हैं। सोमवार तड़के वह दोनों एक बाइक से मंडी जा रहे थे। थाना अलापुर क्षेत्र में गांव ढाका की पुलिया के पास उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। सुबह राहगीरों ने सड़क किनारे दोनों को पड़े देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। युवकों के परिजनों को सूचना दी। परिजन चीत्कार करते मौके पर पहुंचे। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- बदायूं: घर की कच्ची दीवार गिरने से महिला की दबकर मौत

संबंधित समाचार