Kanpur: डीजीजीआई ने मामा-भांजे को हिरासत में लिया, शहर के कारोबारियों में हड़कंप, टैक्स से जुड़े मामलों में गड़बड़ी की आशंका

Kanpur: डीजीजीआई ने मामा-भांजे को हिरासत में लिया, शहर के कारोबारियों में हड़कंप, टैक्स से जुड़े मामलों में गड़बड़ी की आशंका

कानपुर, अमृत विचार। डीजीजीआई दिल्ली की टीम सुबह छह बजे शहर आई और नारायणी धर्मशाला के समीप रह रहे एक मुनीम को उठाया जबकि दूसरी टीम ने यशोदानगर पहुंचकर मुनीम को हिरासत में लिया। बताते हैं मामा- भांजे किराना और लोहा करोबारियों के यहां खाता-बही संभालते हैं। कहा जा रहा है कि डीजीजीआई की टीम ने पूर्व में कुछ कारोबारियों के यहां छापेमारी की थी और उनके बही- खाते को चेक किया था तो उसमें बड़े पैमाने पर गड़बड़ी भी मिली थी। पूछताछ के दौरान ही पता चला कि इस खेल में मुनीम का हाथ है।

यह भी पढ़ें- Kanpur में युवक ने की आत्महत्या: परिजनों ने युवती के घर के बाहर रखा शव, कहा- छेड़खानी की झूठी शिकायत से परेशान होकर उठाया कदम