Kanpur में महिला का गला काटा, गंभीर: घर में घुसकर मुंह बोले चाचा ने की बदतमीजी, विरोध करने पर चाकू से किया हमला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। रायपुरवा थानाक्षेत्र में घर में घुसकर महिला से बद्तमीजी करने वाले मुंह बोले चाचा का विरोध करना भारी पड़ गया। आरोपी ने महिला के गले को चाकू से काट दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद पीड़िता का इलाज चल रहा है।

लक्ष्मीपुरवा निवासी युवक ने पुलिस को बताया कि 10 फरवरी को करीब 3 बजे उनकी पत्नी के साथ मुंह बोला चाचा प्रकाश निवासी दरी पुरवा वंसत बिहार नौबस्ता घर पर पत्नी के साथ बदतमीजी करने लगा। आरोप है कि जब पत्नी ने इसका विरोध किया तो पत्नी के उपर जान से मारने की नीयत से चाकू से गले पर हमला कर दिया जिससे पत्नी का गला कट गया तथा गंभीर रूप से लहूलुहान होकर गिर पड़ी। आनन फानन उसे पुलिस को सूचना करके अस्पताल में भर्ती गया है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस की टीमें उसकी गिरफ्तारी के लिए लगे हुए हैं। 

इस संबंध में रायपुरवा थाना प्रभारी संतोष गौड़ के अनुसार दरी पूर्वा बसंत  बिहार निवासी प्रकाश के खिलाफ हत्या के प्रयास, किसी की संपत्ति में घुसकर अपराध करने, महिला का लज्जा भंग करने की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार