माघी पूर्णिमा स्नान के लिए चलेंगी 10 स्पेशल ट्रेनें, भीड़ को लेकर रेलवे प्रशासन की तैयारी पुख्ता

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: चारबाग रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की बढ़ती भीड़ और शुक्रवार रात ट्रैक पर यात्रियों के कूदने की घटना के बाद रेल प्रशासन सतर्क और सख्त हो गया है। प्रयागराज जाने और वहां से आने वाली ट्रेनों का प्लेटफार्म किसी भी दशा में न बदलने के निर्देश स्टेशन प्रशासन को दिए गए हैं। इसके अलावा ट्रैक पर यात्रियाें के उतरने पर जीआरपी और आरपीएफ जवानों को जिम्मेदार मानकर कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार रात हुई घटना में जीआरपी व आरपीएफ जवानों पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं। जीआरपी,आरपीएफ को निर्देश दिया गया है कि भीड़ अधिक होने पर रस्सी से बैरिकेंडिंग कर यात्रियों को सुचारु रूप से ट्रेन में चढ़ाएं और उतारें। कतारबद्ध करके ही यात्रियों को ट्रेनों में जाने दिया जाए। भीड़ को एक साथ स्टेशन के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सीसीटीवी के माध्यम से यात्रियों पर नजर भी रखी जाएगी।

माघी पूर्णिमा स्नान के लिए चलेंगी 10 स्पेशल ट्रेनें

महाकुंभ में माघी पूर्णिमा पर अमृत स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए 10 स्पेशल ट्रेनों चलाई जाएंगी। नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी बढ़ाए जाएंगे। स्टेशनों पर यात्रियों के लिए मेडिकल से लेकर डारमेट्री,रुकने की व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ेः बोर्ड एग्जाम तक गुल नहीं होगी बिजली, रात में पेट्रोलिंग करेंगे एमडी

संबंधित समाचार