कानपुर के फजलगंज में ट्रक वर्कशॉप में लगी आग: मची अफरातफरी, दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर पाया काबू

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। फजलगंज क्षेत्र में यूपी रोलिंग मिल में ट्रकों के गैराज में आग लगी जिससे अफरातफरी मच गई l ये घटना रात करीब 2 बजे की है l घटना की जानकारी मिल के चौकीदार ने फजलगंज फायर स्टेशन को दी, जहां से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया l

मंगलवार को दोपहर में फजलगंज स्थित रोलिंग मिल के ट्रक गैराज में आग लगने की सूचना फायर स्टेशन को दी गई। घटना की जानकारी होते ही फजलगंज और किदवई नगर फायर स्टेशन से 4 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस संबंध में मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा का कहना है कि रोलिंग मिल में फायर सिस्टम था कि नहीं, इसकी जांच हो रही है।

Fazalganj Fire 1 Kanpur

ये भी पढ़ें- Kanpur: एक्सपोर्ट कारोबारी के मकान पर हाजी वसी का कब्जा, पीड़ित बोला- आरोपियों ने कराई फर्जी रजिस्ट्री, 12 पर FIR

संबंधित समाचार