बदायूं: यूपी बोर्ड परीक्षा...जिले को दो जोन और पांच सेक्टर में बांटा

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बदायूं, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होगी। परीक्षा शांतिपूर्ण और नकलविहीन संपन्न कराने के लिए डीएम ने जिले को दो जोन और पांच सेक्टर में बांट दिया है। साथ ही अधिकारियों को नामित करते हुए जिम्मेदारियां सौंप दी हैं। आदेश दिए है कि वह परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर वहां व्यवस्थाओं को सही कराएं। जिससे परीक्षा के दौरान कोई दिक्कत परीक्षार्थियों को न होने पाए।
 
हाई स्कूल इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में सौ कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया है। इन केंद्रों पर 67847 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए पहुंचेंगे। परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए डीएम निधि श्रीवास्तव ने सुपर जोनल, जोनल, सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए है। इनमें एडीएम प्रशासन अरुण कुमार और एडीएम वित्त एवं राजस्व को सुपर जोन मजिस्ट्रेट बनाया है। वहीं सिटी मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार पाल, एसडीएम सदर मोहित कुमार, तहसीलदार रवींद्र प्रताप सिंह, एसडीएम बिल्सी रिपुदमन सिंह, तहसीलदार राहुल कुमार गुप्ता, एसडीएम सहसवान प्रेमपाल सिंह, बिसौली एसडीएम राशि कृष्णा, तहसीलदार विजय कुमार, एसडीएम दातागंज धर्मेंद्र कुमार सिंह और तहसीलदार को जोनल मजिस्ट्रेट नामित किया है। इन सभी अधिकारियों को डीएम ने जिम्मेदारी सौंपते हुए केंद्रों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं में सुधार करने के आदेश दिए हैं। 

दो पालियों में होगी परीक्षा 
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ प्रवेश कुमार ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में सौ परीक्षा केंद्र बनाए गए है और इनपर हाईस्कूल व इंटर के 67847 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा को दो पाली में कराई जाएगी।  पहली पाली सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर 11:45 तक व दूसरी पाली दो बजे से 5:15 बजे तक कराई जाएगी।

13 फरवरी से होगा उत्तर पुस्तिकाओं का आवंटन
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के लिए 411,923 उत्तर पुस्तिकाएं आ गईं हैं। इनमें 334,721 ए और  77,202 बी उत्तर पुस्तिकाएं शामिल हैं। इन उत्तर पुस्तिकाओं को जीआईसी स्थित बने कोठार में रखा गया है। इनका वितरण 13 फरवरी से होगा। डीआईओएस ने केंद्र प्रभारियों को उत्तर पुस्तिकाएं जीआईसी कॉलेज में बने कोठार से ले जाने का निर्देश दिया है।

ये भी पढ़ें - बदायूं में नहीं थम रहा अवैध खनन, विभाग और पुलिस मौन

संबंधित समाचार