Prayagraj News : महाकुंभ में हुई भगदड़ के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रयागराज, अमृत विचार : इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल कर 29 जनवरी 2025 को प्रयागराज के महाकुंभ में हुई दुखद भगदड़ के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और प्राधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग के साथ भगदड़ के कारण हुई जनहानि की संख्या जारी करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है।

याचिका में केंद्र सरकार को यह निर्देश देने का भी अनुरोध किया गया है कि वह सभी राज्यों के साथ समन्वय स्थापित कर महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षित यात्रा के लिए सामूहिक रूप से काम करे और सभी राज्यों को महाकुंभ में जाने वाले अपने-अपने निवासियों के लिए उचित सुविधा, सुरक्षा, चिकित्सा सुविधा, परिवहन और अन्य सुविधाओं के लिए आगे आना ही होगा।

इसके अलावा सभी राज्य सरकारें प्रयागराज महाकुंभ में डॉक्टरों और नर्सों की अपनी छोटी मेडिकल टीम भी तैनात करें, जिससे चिकित्सा आपातकाल के समय मेडिकल स्टाफ की कमी न हो, साथ ही  महाकुंभ में श्रद्धालुओं के प्रवेश और निकास के लिए अधिकतम स्थान उपलब्ध कराया जाए। मालूम हो कि हाईकोर्ट में एक अन्य जनहित याचिका भी लंबित है , जिसमें भगदड़ के बाद लापता सभी व्यक्तियों का विवरण एकत्र करने के लिए एक न्यायिक जांच समिति के गठन की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें- Tiger in Rehmankheda : ग्रामीण सुन रहे बाघ की दहाड़, 60 गांवों में दहशत बरकरार

संबंधित समाचार