राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को सीएम योगी ने दी जन्मदिन की बधाई, भेंट की भगवान गणेश की प्रतिमा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के 79वें जन्मदिन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजभवन पहुंचकर उन्हें बधाई दी और उनके लंबे और स्वस्थ्य जीवन की कामना की। इस अवसर पर योगी ने उन्हें भगवान गणेश की प्रतिमा भेंट की। मुख्यमंत्री करीब आधा घंटा राजभवन में रहे और इस दौरान उन्होंने राज्यपाल से बातचीत की। …

लखनऊ। उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के 79वें जन्मदिन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजभवन पहुंचकर उन्हें बधाई दी और उनके लंबे और स्वस्थ्य जीवन की कामना की। इस अवसर पर योगी ने उन्हें भगवान गणेश की प्रतिमा भेंट की। मुख्यमंत्री करीब आधा घंटा राजभवन में रहे और इस दौरान उन्होंने राज्यपाल से बातचीत की।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर ट्वीट किया कि गुजरात की प्रथम महिला मुख्यमंत्री एवं शुचिता, कर्मठता व संवेदनशीलता की प्रतिमूर्ति, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आदरणीय आनंदीबेन पटेल जी को उनके जन्मदिन की हृदयतल से शुभकामनाएं। प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं।

गुजरात की पहली महिला मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने पिछले साल 29 जुलाई को यूपी में राज्यपाल का पदभार ग्रहण किया था। पटेल इससे पहले मध्यप्रदेश की राज्यपाल रह चुकी हैं। आयरन लेडी के खिताब से नवाजी जा चुकी आनंदीबेन पटेल का जन्म मेहसाणा के विजापुर तालुका के खरोद गांव में 21 नवम्बर 1941 को एक पाटीदार परिवार में हुआ था। उनका पूरा नाम आनंदी बेन जेठाभाई पटेल है। उनके पिता जेठाभाई पटेल एक गांधीवादी नेता थे। उन्हें कई बार लोगों ने गांव से निकाल दिया था, क्योंकि वह ऊंच-नीच और जातीय भेदभाव को मिटाने की बात करते थे।

संबंधित समाचार