Rampur : पूर्व कुलपति कय्यूम हुसैन बोले-आने वाली पीढ़ियों को हुनरमंद बनाना होगा
कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्य अतिथि कय्यूम हुसैन।
रामपुर, अमृतविचार। मुख्य अतिथि कश्मीर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति कय्यूम हुसैन ने नई शिक्षा नीति 2020 के विषय पर बोलते हुए कहा कि हमारे बच्चे हुनर, ज्ञान और प्रशिक्षण के बगैर विकसित नहीं हो सकते। हम अपने संसाधनों का सदुपयोग बच्चों कोहुनरमंद बनाए बिना नहीं कर पाएंगे। विश्व को जीतने के लिए हमें आने वाली पीढ़ियों को हुनरमंद बनाना होगा।
राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रजा लाइब्रेरी के निदेशक डॉ. पुष्कर मिश्रा ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि तकनीकी के दम पर ही भारत विश्व गुरु के रूप में स्थापित हो सकता है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमित भारद्वाज ने आभासी पटल के माध्यम के बारे में बताया कि संगोष्ठी में चिंतन और मनन के द्वारा सार्थक परिणाम निश्चित रूप से भविष्य का रोडमैप तैयार करेगा।
मुख्य वक्ता प्रोफेसर सैयद तारिक मुर्तजा शारीरिक शिक्षा विभाग अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्याल ने योग के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि योग के माध्यम से ही विश्व में शांति स्थापित की जा सकती है। इस अवसर पर एकेडमिक सोसाइटी के 26 वें वार्षिक अधिवेशन का आयोजन भी किया गया।जिसमें ऑनलाइन आभाषी पटल के माध्यम से कार्यकारणी का चयन किया गया। संचालन संगोष्ठी समन्वयक डॉ. बेबी तबस्सुम एवं आयोजन सह सचिव डॉ. मुजाहिद अली ने किया।
ये भी पढे़ं : रामपुर: युवक को जलाकर मारने में पिता-पुत्र को आजीवन कारावास, जुर्माना भी लगाया
