पीलीभीत: मेडिकल स्टोर संचालिका पर हमला, बचाने आए पति को पीटा, दुकान में की गई तोड़फोड़...FIR

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत, अमृत विचार: मेडिकल स्टोर संचालिका पर दवा लेने आए युवक ने हमला कर दिया। मेडिकल स्टोर में तोड़फोड़ की गई। बचाने आए पति को भी पीटा। सुनगढ़ी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। 

सुनगढ़ी थाने में दी गई तहरीर में ग्राम नौगवां पकड़िया की निवासी वीना गोस्वामी पत्नी ओपी गोस्वामी ने बताया कि उनका नौगवां रेलवे क्रासिंग के पास मेडिकल स्टोर है। तीन फश्रवरी को दोपहर दो बजे कांशीराम कॉलोनी ईदगाह निवासी आशू उर्फ फईम मेडिकल स्टोर पर दवा लेने के लिए आया। उसके द्वारा मांगी गई दवा न होने पर इन्कार कर दिया गया। जिसके बाद आरोपी ने गाली गलौज की। विरोध करे पर हमलास कर मारपीट की गई। जिससे पीड़िता के कंधे में चोट आई। 

मेडिकल स्टोर पर लगे शीशे तोड़ दिए और दवा की शीशियां भी तोड़ दीं। जिसमें काफी नुकसान नुकसान हुआ। शोर सुनकर कुछ दूर बैठे पीड़िता के पति बचाने आए तो उनको भी पीटा। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता का कहना है कि आरोपी आशु आपराधिक किस्म का व्यक्ति है। उससे परिवार की जान को खतरा बताया। सुनगढ़ी पुलिस ने मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: शराब के नशे में एक दूसरे से भिड़े सगे भाई, धक्का-मुक्की में एक की मौत

संबंधित समाचार