इटावा में चोरी के माल का बंटवारा करने वाले चार शातिर गिरफ्तार: इन वारदातों का हुआ खुलासा
इटावा, अमृत विचार। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सैयद बाबा की मजार के पास छापा मारकर चोरी के माल का बंटवारा करते चार शातिर पुलिस के हाथ आ गए। चारों ने चोरी की कई घटनाओं का खुलासा किया। चोरों के पास से चोरी का माल भी बरामद हुआ। चारों के खिलाफ कई मुकदमे पहले से भी दर्ज है।
एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी ने बताया कि सीओ सिटी रामगोपाल शर्मा व शहर कोतवाल विक्रम सिंह फोर्स के साथ शहर में गुरुवार रात चेकिंग कर रहे थे, इसी दौरान सूचना मिली कि चार दिन पहले शहर में आकाश नगर रानीबाग में मोहम्मद फुरकान के घर से चोरी करने वाले भोला सैय्यद मजार के पास झाड़ियों में माल का बंटवारा कर रहे हैं।
इस पर घेराबंदी करके चारों को पकड़ लिया। इनके पास से अवैध चाकू, लोहे की रॉड, चोरी करने के उपकरण, चोरी की दो बाइक, पीली सफेद धातु के जेवरात, कपड़े व अन्य कीमती सामान बरामद हुए। चारों ने शहर में फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में शिवा कालोनी रामनगर का भारत सिंह, हाल निवास इसी कॉलोनी में गाजियाबाद के थाना बादलपुर में गांव का छपरौला का गौरव, कोतवाली सदर में मोहल्ला गाड़ीपुरा का आसिफ उर्फ तोता तथा थाना इकदिल में गांव बुआपुर का सुरेश बंजारा उर्फ पिंटू नाम पता बताया।
गौरव पर 17, पिंटू पर 12, भारत पर 08 व आसिफ पर 06 चोरी, लूट, छिनेती सहित अन्य संगीन मामलों के पहले से दर्ज हैं। चारों ने आकाश नगर से, थाना इकदिल क्षेत्र में कंपोजिट विद्यालय से चोरी करने सहित अन्य कई घटनाओं का खुलासा किया। इसके साथ ही चोरों ने नुमाइश पंडाल व आकाश नगर से बाइक चोरी करने की बात कबूली।
ये भी पढ़ें- कानपुर में साइबर ठगों का आतंक: इस तरह युवक से की ठगी...अहसास होने पर पीड़ित ने खाकी से लगाई मदद की गुहार
