कानपुर में साइबर ठगों का आतंक: इस तरह युवक से की ठगी...अहसास होने पर पीड़ित ने खाकी से लगाई मदद की गुहार

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

चमनगंज थानाक्षेत्र की घटना, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

कानपुर, अमृत विचार। चमनगंज थानाक्षेत्र में साइबर ठग ने फ्लाइट टिकट बुकिंग एजेंट बनाकर हजारों की ठगी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित से लगातार रुपये मांगे गए जिस पर वह ट्रांसफर करते गए। इसके बाद उनसे जब डेढ़ लाख रुपये देकर मेंबरशिप लेने के लिए कहा तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी देकर रिपोर्ट दर्ज कराई। 

कालपी रोड भन्नानापुरवा निवासी बिंदा तेली का हाता निवासी आशीष कुमार तिवारी के अनुसार कुछ समय पहले टेलीग्राम एप पर फ्लाइट टिकट बुक करने पर कमीशन मिलने की बात कही गई और बताया गया कि घर बैठे ऑनलाइन वर्क है, जिसमें सात दिनों के लिए जूनियर एजेंट का पद दिया जाएगा और इसके बाद उसे वरिष्ठ एजेंट बनाकर आईडी कार्ड और सैलरी दी जाएगी। 

उनके अनुसार एक वेबसाइट दी गई और कहा गया कि इससे मेंबरशिप लेनी है। फिर तीन दिसंबर 2023 को 30,000 रुपये जमा करके जूनियर मेंबरशिप लेने को कहा गया। इस पर उन्होंने रुपये देकर जूनियर मेंबरशिप ले ली। इसके बाद फिर से 56,105 रुपयों की प्लेटिनम मेंबरशिप लेने को कहा गया तो उन्होंने ले ली। 

इसके बाद फिर 1,42,000 रुपयों की गोल्ड प्लेटिनम मेंबरशिप के लिए कहा और सारी रकम मुनाफे समेत बुकिंग टारगेट पूरा करने पर वापस करने को कहा गया। इसके बाद उन्हें साइबर ठगी का एहसास हुआ। इस सबंध में चमनगंज इंस्पेक्टर संजय राय के अनुसार पीड़ित आशीष की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर साइबर सेल से मदद लेकर जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में चोरों का आतंक: एक ही रात में दो जगह चोरी, शाॅप और बंद मकान को बनाया निशाना, पुलिस के हाथ खाली

संबंधित समाचार