एएसआई को पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद मुकदमा दर्ज
रुद्रपुर, अमृत विचार: थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में सत्ताधारी भाजपा नेता को एएसआई के गिरेबान पर हाथ डालना महंगा पड़ गया। जहां एसएसपी ने आरोपी एएसआई को निलंबित कर दिया था। वहीं, भाजपा नेता द्वारा दरोगा से हाथापाई किए जाने का संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था। पुलिस ने दरोगा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी भाजपा नेता को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
बताते चलें कि शुक्रवार की दोपहर को अटरिया मार्ग पर भाजपा उत्तरी मंडल के महामंत्री राधेश शर्मा द्वारा एएसआई हरवीर सिंह के साथ हाथापाई किए जाने का वीडियो वायरल हुआ था। मामले का संज्ञान लेते हुए जहां एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया। वहीं, हाथापाई के आरोपी भाजपा नेता सहित कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने का आदेश भी दिया था। उधर, फौजी मटकोटा निवासी एएसआई हरवीर सिंह ने ट्रांजिट कैंप थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वह पुलिस लाइन में तैनात हैं। 14 फरवरी को अटरिया ढाल पर चाय पीने गये थे।
शराब के ठेके के समीप भाजपा उत्तरी मंडल के महामंत्री एवं पार्षद पति राधेश शर्मा अपने कुछ साथियों के साथ खड़ा था और देखते ही अभद्रता पर उतारू हो गया। जब विरोध किया तो भाजपा नेता राधेश ने अपने साथियों के साथ हाथापाई शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी भी दी। हाथापाई में वह चोटिल भी हो गये। जब पड़ताल की तो पता चला कि आरोपी भाजपा नेता उत्तरी मंडल का महामंत्री एवं पार्षद पति है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी नेता को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
