लखनऊ: एटा पुलिस ने एक फर्जी आईपीएस अधिकारी को पकड़ा, पत्नी की दोस्त के घर विवाद सुलझाने पहुंचा था

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। एटा पुलिस ने एक फर्जी आईपीएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है। यह व्यक्ति पत्नी की दोस्त के घर खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर विवाद सुलझाने पहुंचा था, लेकिन पुलिस जांच में उसकी हकीकत सामने आ गई।

आरोपी ने अपना नाम हेमंत बुंदेला बताया, जब वह जलेसर क्षेत्र में आईपीएस अधिकारी होने का रौब दिखा रहा था, तभी उसकी संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस का ध्यान गया। थाने में पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह फर्जी आईपीएस है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, आगे की जांच की भी जारी है।

ये भी पढ़ें-लखनऊ: बजट सत्र से पहले सतीश महाना ने की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

संबंधित समाचार