असम विधानसभा का सत्र राजधानी के बाहर पहली बार कोकराझार में हो रहा आयोजित 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

कोकराझार (असम)। असम में पहली बार विधानसभा का सत्र राजधानी के बाहर हो रहा है। बजट सत्र के पहले दिन की कार्यवाही सोमवार को कोकराझार में शुरू हो रही है। विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे शुरू होगी जिसकी शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा और विधानसभा अध्यक्ष विश्वजीत डी पहले से ही बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद (बीटीसी) के मुख्यालय शहर में मौजूद हैं, जबकि अन्य मंत्री और विधायक वहां पहुंचने वाले हैं। 

सीएम ने इसे ऐतिहासिक क्षण करार दिया और कहा कि यहां सदन की कार्यवाही का आयोजन राज्य में शांति की वापसी और सभी लोगों के एकीकरण का प्रतीक है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विशेष सत्र के संबंध में ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बोडो समुदाय को सशक्त बनाने और बोडो लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए केंद्र और राज्य दोनों ही सरकारों के प्रयासों की पुष्टि की थी। 

ये भी पढ़ें- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद सुरक्षा कड़ी, यात्रियों की भीड़ बढ़ी...फोर्स तैनात

संबंधित समाचार