रामपुर : कड़ी सुरक्षा में 5 केंद्रों पर शुरू हुई मौलवी-मुंशी और आलिम की परीक्षा, तीन सचल दल तैनात
रामपुर, अमृत विचार। मदरसा शिक्षा परिषद की मुंशी, मौलवी सेकेंडरी और आलिम सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा कड़ी सुरक्षा में सोमवार से पांच केंद्रों पर शुरू हो गई। परीक्षा की पहली पाली सुबह 8 से पूर्वाह्न 11 बजे तक, दूसरी पाली अपराह्न 2 से शाम 5 बजे तक होगी। परीक्षा के लिए जनपद में 716 परीक्षार्थीं पंजीकृत हैं। परीक्षा के दौरान कोई नकलची नहीं पकड़ा गया है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अंकित कुमार ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। सभी केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरे, वायस रिकार्डर लगाए गए हैं । परीक्षा के लिए श्री हरि इंटर कॉलेज सदर, चंद्रमुखी इंटर कॉलेज टांडा, जवाहर इंटर कॉलेज स्वार, त्रिवेणी इंटर कॉलेज शाहबाद, डीएबी इंटर कॉलेज बिलासपुर को केंद्र बनाया गया है। अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि परीक्षा 17 से 22 फरवरी तक होगी।
उन्होंने बताया कि परीक्षा नकल विहीन कराए जाने को तीन सचल दल तैनात किए गए हैं। जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही है। इसके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट जिला समाज कल्याण अधिकारी सूरज कुमारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी जीशान मलिक, जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन, सहायक आयुक्त निबंधक डॉ. गणेश गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र जयसवाल को बनाया है।
13 केंद्रों पर शुरू हुई फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा
कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को 13 केंद्रों पर फिजिकल एजुकेशन की सुबह 10:30 से परीक्षा हुई। जिसमें चेकिंग के बाद क्लासों में प्रवेश कराया गया। सीबीएसई 10वीं और 12 वीं की परीक्षा शुरू हो चुकी है। जिसमें सोमवार को 12 वीं की फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 10:30 बजे से शुरू हो गई जोकि 1:30 तक चली। 13 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हुई।
ये भी पढे़ं : रामपुर : अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर...इग्नू में 28 फरवरी तक बढ़ी प्रवेश की तिथि
