रामपुर : अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर...इग्नू में 28 फरवरी तक बढ़ी प्रवेश की तिथि
रामपुर, अमृत विचार। इग्नू अध्ययन केंद्र राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय के समन्वयक डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि जनवरी 2025 सत्र के लिए इग्नू में प्रवेश प्रक्रिया गतिमान है। प्रवेश लेने की अंतिम तिथि इग्नू द्वारा बढ़ाकर 28 फरवरी कर दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी इग्नू वेबसाइट के माध्यम से इग्नू में प्रवेश ले सकते हैं।
वर्तमान प्रतिस्पर्धा के युग में कर्मचारियों और गृहणियों को शिक्षा पूरी करना चुनौती पूर्ण बनता जा रहा है। ऐसे में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने शिक्षा को सर्व सुलभ बनाने के लिए 300 से अधिक पाठ्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। स्नातक, स्नातकोत्तर, सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रम करके विद्यार्थी अपना कॅरियर इग्नू के माध्यम से बना सकते हैं।
इस वर्ष से महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली द्वारा व्यक्तिगत फॉर्म बंद कर दिए गए हैं, इसलिए जो विद्यार्थी व्यक्तिगत शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं या संस्थागत प्रवेश लेने से वंचित रह गए हैं। किसी शासकीय, अशासकीय सेवा में हैं। उनके लिए इग्नू सहायक उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहायक बन सकता है। यूजीसी के नियम अनुसार कोई भी दो पाठ्यक्रम एक संस्थागत एवं एक व्यक्तिगत साथ-साथ किए जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें : रामपुर: दो दिन बाद आनी थी बरात, दुल्हन से रेप का वीडियो हुआ वायरल तो दूल्हे का शादी से इन्कार
