जन्मदिन की खुशी: कानपुर Mayor प्रमिला पांडेय ने तलवार से काटा केक, बेटे ने शस्त्रों का किया प्रदर्शन...VIDEO
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वायरल Video में महापौर प्रमिला पांडेय अपने बेटे बंटी के जन्मदिन पर तलवार से केक काटते नजर आ रही है। इस दौरान उनके बेटे बंटी ने खंजर लहराया। इतना ही नहीं, शस्त्रों का भी खूब प्रदर्शन हुआ। वायरल वीडियो की पुष्टि अमृत विचार डॉट कॉम नहीं करता है।
कानपुर: महापौर प्रमिला पांडेय का जन्मदिन पर वीडियो वायरल। pic.twitter.com/akyYLGRPfO
— Amrit Vichar (@AmritVichar) February 17, 2025
ये भी पढ़ें- कानपुर में भड़के दो समुदाय के लोग, माहौल बिगड़ते बचा; होलिका दहन के रास्ते में मजार की बॉडी बनाए जाने...
