मुरादाबाद : दुल्हन के जेवरात और कपड़ों से भरा बैग लेकर फरार हुआ ई-रिक्शा चालक, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी
मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थाना क्षेत्र में एक ई रिक्शा वाले ने दुल्हन के लगभग 5 लाख रुपए के जेवर उड़ा दिए। दुल्हन के परिजनों ने ई रिक्शा को लाकड़ी तिराहे से बुक किया था। रामलीला मैदान के पास वैंक्वेट हॉल पर सामान उतारते समय ई-रिक्शा वाला दुल्हन के कपड़ों और जेवर वाले बैग को लेकर भाग निकला। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से ई रिक्शा वाले की तलाश में जुटी है। यह घटना मझोला क्षेत्र में लाइनपार रामलीला मैदान के सामने स्थित ब्लू बेल्स वैंक्वेट हॉल की है।
अमरोहा के आदमपुर थाना क्षेत्र में गांव दढ़िहाल निवासी बाबूराम शर्मा की बेटी की 16 फरवरी को शादी थी। बाबू राम लाकड़ी बाईपास पर एक एक्सपोर्ट कंपनी में काम करते हैं। गांगन तिराहे के पास ही नया गांव फाजलपुर में किराए के मकान में फैमिली के साथ रहते हैं। उनके परिवार में तीन बेटियां और एक बेटा है।बाबूराम ने बताया कि 16 फरवरी को उनकी बड़ी बेटी की शादी थी। इसके लिए लाइनपार रामलीला मैदान के पास ब्लू बेल्स मैरिज हॉल बुक किया था। बुलंदशहर जिले से बारात आनी थी। दोपहर में लगभग 2 बजे परिवार घर में ताला लगाकर मैरिज हॉल में पहुंच गया था।
रविवार को दोपहर करीब 2 बजे दुल्हन की दो मौसी और दो ममेरी बहन गांगन तिराहे से ई रिक्शा में ब्लू बेल्स मैरिज हॉल के लिए बैठी थीं। उन्होंने अपना सूटकेस ई रिक्शा की छत पर रख दिया। रामलीला मैदान के पास ब्लू बेल्स बैक्वेट हॉल के पास उतरकर अंदर चली गई। उतरते समय ई रिक्शा से अपना सूटकेस उतरना भूल गई। महिलाओं के उतरते ही मौका पाकर ई रिक्शा चालक सूटकेस लेकर कुंदनपुर की ओर चला गया।
बाबूराम ने बताया कि सूटकेस में दुल्हन के कपड़े करीब 5 लाख रुपए के उसके गहने थे। इसमें डेढ़ लाख रुपए कीमत की दुल्हन की एक अंगूठी भी शामिल है।ई रिक्शा वाले के बैग लेकर भागते ही लोगों ने उसका पीछा किया। लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं मिला। इसके बाद दुल्हन के पिता ने पुलिस को घटना की सूचना दी। तुरंत हरकत में आई पुलिस ने बैंक्वेट हॉल और आसपास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में ई-रिक्शा वाला ई रिक्शा की छत पर बैग रखकर ले जाता नजर आ रहा है। इंस्पेक्टर मझोला मोहित चौधरी का कहना है कि पुलिस सीसीटीवी की मदद से ई-रिक्शा वाले की तलाश में जुटी है।
