Bareilly: जंक्शन पर हादसा, ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिरा यात्री, हाथ कटा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। न्यू जलपाईगुड़ी से उदयपुर जा रही 19601 एक्सप्रेस ट्रेन में एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। मंगलवार सुबह लगभग 10.30 बजे ट्रेन बरेली जंक्शन पर रुकी, जहां एक यात्री प्लेटफॉर्म पर पानी लेने के लिए उतरा। ट्रेन के चलने पर वह जल्दबाजी में चढ़ने की कोशिश करने लगा, लेकिन संतुलन बिगड़ने के कारण उसका हाथ ट्रेन के हैंडल से फिसल गया और वह पटरी पर गिर पड़ा। दुर्भाग्यवश, ट्रेन के पहिए के नीचे उसका एक हाथ आ गया और बुरी तरह कुचल गया।

रेलवे कर्मियों और वहां मौजूद यात्रियों ने तत्काल इस घटना की सूचना दी, जिसके बाद मौके पर एंबुलेंस बुलाई गई। घायल यात्री को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

हादसे से यात्रियों में घटना के बाद स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया। लोग सहमे हुए थे और यात्री की हालत को लेकर चिंतित नजर आए। रेलवे कर्मचारियों की त्वरित कार्रवाई से यात्री को समय पर इलाज मिल सका, जिससे उसकी जान बच गई, लेकिन हाथ बुरी तरह कुचल गया।

यह भी पढ़ें- बरेली: 10 दिन में नई बिल्डिंग की जांच रिपोर्ट करनी होगी तैयार, कार्यदायी एजेंसी के भुगतान पर रोक

संबंधित समाचार