कामायनी एक्सप्रेस को मिली बम की सूचना, बनारस से मुंबई जा रही थी ट्रेन
Bomb In Kamayani Express: बनारस से मुंबई जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन, जिसका नंबर 11072 है। इसमें बम की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया। ट्रेन बनारस से मुंबई की ओर जा रही थी। बम की सूचना के बाद ट्रेन को बीना स्टेशन प्लेट फॉर्म नम्बर 1 पर खड़ा कर दिया गया। ट्रेन में बम होने की सूचना से अफरा-तफरी का माहौल है। रेलवे में हड़कंप मच गया है। मामले की सुचना मिलते ही RPF, GRP, लोकल थाना, बीना पुलिस मौके पर पहुंच गई। ट्रेन में सर्चिंग का काम शुरू कर दिया गया है।
ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ा करके बैरिकेट्स लगा दिए गए हैं। रस्सी बांधी जा रही है। इसके बाद बम की सर्चिंग की जाएगी। सागर से बम निरोधक दस्ता बीना के लिए रवाना हो गया है। बीडीएस के प्रभारी विनय तिवारी ने बताया कि बीना से सूचना मिली, जिसके बाद पूरी टीम को रवाना किया गया है। कुछ ही समय में मौके पर पहुंच कर वहां पर सर्चिंग शुरू कर देगी।
सूचना के बाद ऐसी तैयारी
मिली जानकारी के अनुसार, कंट्रोल रूम से एक सूचना रेलवे को मिली थी। इसके मुताबिक कामायनी एक्सप्रेस में बम होने की बात सामने आई है। मौके पर पहुंची प्रशासन ने बैरिकेडिंग लगाने के साथ-साथ रस्सी भी बांध दी है, जिससे किसी भी तरह से कोई चूक न हो जाए। इस ट्रेन में सैकड़ों की संख्या में यात्री सफर कर रहे हैं। एहतियात के तौर पर यहां पर लोगों से सावधानी बरतने के लिए कहा गया है। हर किसी को यह हिदायत दी गई है की कोई भी किसी भी चीज को हाथ न लगाए।
6 घंटे देरी से पहुंची ट्रेन
बताया जा रहा है कि कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन को सुबह 5:30 बजे बीना रेलवे जंक्शन पर पहुंचना था, लेकिन यह ट्रेन अपने समय से करीब 6 घंटे देरी से बीना स्टेशन पहुंची थी। यानी यह ट्रेन सुबह करीब 11:30 बजे स्टेशन पहुंची। इसके बाद 2 घंटे से यह ट्रेन स्टेशन पर ही खड़ी हुई है। अब बम निरोधक दस्ता के आने का इंतजार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि स्टेशन पर किसी के भी अंदर जाने पर रोक लगा दी गई है। इससे पहले 26 मार्च 2024 को भी कामायनी एक्सप्रेस में इसी तरह से बम रखे होने की खबर आई थी। तब आनन-फानन में ट्रेन को उत्तर प्रदेश के जंघई स्टेशन पर रोका गया था।
खबर अपडेट हो रही है.....
यह भी पढ़ेः KIIT की छात्रा ने की आत्महत्या, पिता ने कलिंगा इंस्टीट्यूट पर लगाए गंभीर आरोप
