कानपुर में Avanish Dixit के बाद अब इस अपराधी की संपत्ति होगी जब्त: गैंग के 14 सदस्यों की संपत्तियों में मिली आठ कारें...ये नाम है शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। सिविल लाइंस में मैरी एंड मैरीमैन कंपाउंड की एक हजार करोड़ की जमीन पर कब्जे के प्रयास में जेल में बंद कानपुर प्रेसक्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित की 2.41 करोड़ का बंगला जब्त होने के बाद अब मास्टरमाइंड झांसी निवासी हरेंद्र मसीह की संपत्तियों के साथ इंटर जोन गैंग के 14 और सदस्यों की संपत्ति जब्त की जाएगी। 

अपराध से अर्जित की गई संपत्ति में अब तक पुलिस को इन गैंग के सदस्यों की आठ कारों की जानकारी मिली है। पुलिस ने इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी है। इसी हफ्ते से यह कार्रवाई शुरू होगी। कोतवाली पुलिस ने जिलाधिकारी झांसी को फाइल भेज दी है। उनके हस्ताक्षर पर टीम वहां पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर देगी। अन्य और संपत्तियों का चिन्हीकरण का काम कोतवाली पुलिस तेजी से कर रही है।

सिविल लाइंस स्थित नजूल की एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की जमीन कब्जाने के प्रयास के मामले में अवनीश दीक्षित के साथ ही हरेंद्र मसीह का नाम सामने आया था। इस घटना में अवनीश दीक्षित, हरेंद्र मसीह समेत 33 लोगों के खिलाफ कोतवाली में लेखपाल विपिन कुमार ने 28 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जमीन पर काबिज सैमुअल गुरुदेव सिंह ने भी 37 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 

इसके बाद अवनीश का गैंग पहले इंटर रेंज गैंग के रूप में पंजीकृत किया गया। इसमें गैंग लीटर अवनीश के अलावा कुल 15 लोग है। कोतवाली इंस्पेक्टर जगदीश पांडेय ने बताया कि अवनीश दीक्षित का किदवई नगर स्थित आलीशान घर जब्त किया जा चुका है। हरेंद्र मसीह की झांसी स्थित संपत्ति भी इसी हफ्ते जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। 

कोतवाली पुलिस के अनुसार अवनीश के गैंग में शामिल 14 और सदस्यों हरेंद्र मसीह, राहुल वर्मा, विसेंट विक्रम उर्फ विक्की चार्ल्स, संदीप शुक्ला, कमला एरियल, अभिषेक एरियल, नौरिस एरियल, अर्पण एरियल, अली अब्बास, जितेश झा, जितेंद्र शुक्ला, विवेक पांडेय, मनोज यादव, मो.वसीम खान, अखलाख अहमद शामिल है। 

विवेचना के दौरान अवनीश के रमन गुप्ता, अमन, नितिन समेत चार और साथियों के नाम खुले हैं। गैंगस्टर एक्ट में 14 (1) के तहत इन सभी की संपत्ति कुर्क की जाएगी। जल्द ही इन सभी की संपत्तियों को जब्त करने से जुड़ी फाइल जल्द ही पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के पास के भेजी जाएगी।

ये भी पढ़ें- कानपुर में DM जितेंद्र प्रताप सिंह के निरीक्षण में खुली पोल: ओपन जिम की हालत खराब, अमृत सरोवर भी बदहाल...

संबंधित समाचार