Bareilly: मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली, पुलिसकर्मी भी घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। पुलिस मुठभेड़ में चोरी और लूट के दो बदमाशों को इज्जतनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस दौरान तीन बदमाश मौके से फरार हो गए। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। एक पुलिसकर्मी के भी चोटें आई हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

सोमवार रात इज्जतनगर पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी इज्जतनगर क्षेत्र में गल्हपुर पुलिया के पास संदिग्ध लोगों की गतिविधियां देखी गईं। इसके बाद पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने बाइक की रफ्तार बढ़ाकर भागने लगे और साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मी को भी टक्कर मार दी। पुलिस ने पीछा किया और धीमरी मोड़ के पास घेराबंदी कर बदमाशों को रोकने की कोशिश की। ऐसे में जब बदमाशों ने खुद को घिरता देखा तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सचिन सैनी के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।

इन आरोपी को किया गिरफ्तार 
पुलिस ने सीबीगंज के मथुरापुर निवासी सचिन सैनी उर्फ चुटकुला व बारादरी के कांकरटोला निवासी अभिषेक को गिरफ्तार किया है। वहीं मौके से फरार होने वाले अमरसिया निवासी सुनील, कैंट के बरी नगला निवासी शेर सिंह उर्फ शेरा और छोटी बाजार निवासी राहुल शर्मा उर्फ टीनू है।

ये सामान हुआ बरामद
पुलिस मुठभेड़ के दौरान आरोपियों से एक 32 बोर तमंचा, 2 खोखा कारतूस, 2 जिंदा कारसूत, 2 मोबाइल फोन, एक डंडा और 3900 रुपये बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली की ये चीनी मिलें हो जाएंगी इस तारीख से बंद, जानिए वजह

संबंधित समाचार