कासगंज: दबंगो की पिटाई से घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

कासगंज, अमृत विचार। 31 जनवरी को मारपीट की घटना में घायल हुए 60 वर्षीय वृद्ध ने अलीगढ़ में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। परिजनों ने छह नामजदों पर मारपीट का आरोप लगाकर ढोलना थाना पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मृतक वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव नोगामा निवासी 60 वर्षीय मोहनलाल पुत्र तेजपाल सिंह के बेटे राजकुमार ने ढोलना थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 31 जनवरी को आधा दर्जन दबंगों ने मिलकर मोहनलाल को लाठी डंडो से मारापीटा था। जिससे वह घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए कासगंज जिला अस्पताल से अलीगढ़ निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान मंगलवार की सुबह मौत हो गई। मौत के बाद शव को ढोलना थाने ले आए और थाना पुलिस से पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की। मृतक के बेटे का आरोप है कि वह उस समय भी मारपीट की एफआईआर कराने ढोलना थाने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, बल्कि उलटा उन्हें थाने से भगा दिया।

बाद में उन्होंने न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दायर किया था। मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। इंस्पेक्टर गोविंद वल्लभ शर्मा ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्ट रिपोर्ट के आधार पर मामले में विधिक कार्रवाई की जाएंगी। उस समय परिजनों द्वारा मारपीट की कोई तहरीर थाने में नहीं दी गई है, आरोप गलत है।

ये भी पढ़ें - कासगंज: गृह क्लेश के चलते युवक ने दी जान, परिवार में मचा कोहराम

संबंधित समाचार