कानपुर में युवती का मोबाइल लूटने वाले लुटेरे गिरफ्तार: CCTV कैमरे से पुलिस को मिली सफलता

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। केशवपुरम में युवती का मोबाइल छीनकर भागे बाइक सवार लुटेरों को पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से दबोच कर जेल भेज दिया। नवाबगंज के दीनदयाल नगर निवासी सुकृति दीक्षित 14 फरवरी की रात केशवपुरम के एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर पिता के साथ बाइक से घर लौट रही थी। तभी पीछे से आए बाइक सवार दो युवक झपट्टा मारकर उनका मोबाइल छीन ले गए थे। 

इस मामले में पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से दोनों आरोपितों की पहचान शिवराजपुर निवासी आकाश व बउवा के रूप में की थी। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें- कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिरा युवक: दो टुकड़ों में मिला शव, प्रत्यक्षदर्शी बोले- ऐसे हुआ हादसा...

संबंधित समाचार