UP Board Exam : स्वास्थ्य व परिवहन विभाग परीक्षार्थियों की सुविधाओं का रखें विशेष ध्यान
Barabanki, Amrit Vichaar : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक जीवेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक ने परीक्षा केंद्रों, संवेदनशील केंद्रों और परीक्षार्थियों की संख्या की जानकारी दी।
एसपी दिनेश कुमार सिंह ने नकल विहीन परीक्षा के लिए पुलिस-प्रशासन का पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। एसपी ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर विशेष व्यवस्थाएं की जाएं। छात्र-छात्राओं की अलग-अलग कक्षों में सघन तलाशी हो। साथ ही मुख्य द्वार पर टोकन के जरिए सामान जमा करने की व्यवस्था रहे। डीएम ने सभी अधिकारियों को 21 बिंदुओं की चेक लिस्ट से भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए। उन्होंने परिवहन विभाग को परीक्षार्थियों के लिए पर्याप्त वाहनों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग पीएचसी, सीएचसी और 108 एंबुलेंस भी अलर्ट मोड पर रहे। साथ ही नगरपालिका परिषद परीक्षा केंद्रों के आसपास स्वच्छता का ध्यान रखेगी और बेसिक शिक्षा अधिकारी कक्ष निरीक्षकों की समय पर नियुक्ति सुनिश्चित करेंगे। राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक ने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर विशेष नजर रखने को कहा। गैर-परीक्षा दिवसों में केंद्रों की सुरक्षा अधिक कड़ी करनी पड़ेगी। अपर जिलाधिकारी व नोडल परिषदीय परीक्षा प्रशासन इन्द्रसेन ने केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश देते हुए कहा कि आपके पास मजिस्ट्रेट का अधिकार है। विशेष परिस्थितियों में उसका उपयोग करे। परीक्षा से जुड़े सभी अधिकारी परीक्षा केंद्र पर एक घंटे पूर्व उपस्थित हों। सेक्टर मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित करें कि परीक्षा केंद्रों के आस-पास माइक, भीड़ आदि एकत्र न हो और परीक्षा अवधि में फोटोस्टेट आदि की दुकानें खुली न हों।
यह भी पढ़ें- Ayodhya News : महाकुंभ के कारण दुकानों से उर्वरक गायब, एक बोरी यूरिया के लिए दर दर भटक रहे किसान
